न्यू स्पोर्टबाइक: Keeway RR 300 भारत में दमदार परफोरर्मेंस के साथ हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए

- यह मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट, K300 R का रीब्रांडेड वर्जन है
- बाइक को ब्लैक, रेड कलर के साथ पेश किया गया है
- इसमें 292 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कीवे (Keeway) ब्रांड की आधिकारिक बिक्री करने वाले ब्रांड मोटो वॉल्ट (Moto vault) ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक कीवे आरआर300 (Keeway RR300) को लॉन्च कर दिया है। यह मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट, K300 R का रीब्रांडेड वर्जन है, जो देश में पहले बिक्री के लिए उपलब्ध थी। इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। बाइक को तीन कलर ऑप्शन व्हाइट, ब्लैक, रेड में साथ पेश किया गया है।
कंपनी ने इसकी कीमत 1.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी है, देखा जाए तो यह इस कीमत के साथ एंट्री लेवल स्पोर्टबाइक सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक में से एक बन गई है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
2025 Keeway RR300 की डिजाइन
सबसे पहले बात करें इसकी डिजाइन की तो यह काफी स्पोर्टी नजर आती है। यह एक फुल फेयरिंग बाइक है और इसमें बूमरैंग स्टाइल वाले DRLs देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमें ट्विन LED हेडलैम्प्स और लाइटवेट शॉर्ट विंडस्क्रीन दी गई है। इसमें रेस-इनस्पायर्ड फ्रेम दिया गया है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
2025 Keeway RR300 की ब्रकिंग और सस्पेंशन
ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक है और साथ में ड्यूल-चैनल ABS भी दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के लिए फ्रंट में 37 mm USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक दिया गया है।
2025 Keeway RR300 इंजन और पावर
इस बाइक में 292 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 27 एचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 25 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। इस पावर के साथ, बाइक 139 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।
Created On :   19 July 2025 5:09 PM IST