न्यू स्पोर्टबाइक: Keeway RR 300 भारत में दमदार परफोरर्मेंस के साथ हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए

Keeway RR 300 भारत में दमदार परफोरर्मेंस के साथ हुई लॉन्च, एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए
  • यह मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट, K300 R का रीब्रांडेड वर्जन है
  • 92 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
  • इस बाइक की डिलेवरी इस महीने के अंत तक होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटो वॉल्ट ने भारतीय बाजार में कीवे आरआर 300 को 1.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह मिडिल-वेट सुपरस्पोर्ट, K300 R का रीब्रांडेड वर्ज़न है, जो पहले देश में बिक्री के लिए उपलब्ध थी। भारत में इस बाइक का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरआर 310, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर और केटीएम आरसी 390 जैसे मॉडलों से है। जो ग्राहक इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, वे इसे इस महीने के अंत तक खरीद सकते हैं।

कीवे आरआर 300 दिखने में बेहद आकर्षक और स्पोर्टी है। इसमें बूमरैंग के आकार के एलईडी डीआरएल हैं, जो ट्विन-हेडलैंप सेटअप के साथ आते हैं। यह सब फेयरिंग के लिए एक लेयर्ड डिज़ाइन और पतले, रेक्ड टेल सेक्शन द्वारा पूरा किया गया है। अपनी स्पोर्टी छवि के अनुरूप, ब्रांड ने टैंक के नीचे 'राइड रेबेल' का डेकल लगाया है। यह तीन रंगों में उपलब्ध है, जिनमें सफेद, काला और लाल शामिल हैं।

कीवे आरआर 300 पूरी तरह से फेयर्ड बाहरी आवरण के नीचे छिपे हुए ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है। इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन लगे हैं। ब्रेकिंग की ज़िम्मेदारी आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS पर है। बाइक में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-लीटर का फ्यूल टैंक भी है। इसके आगे की तरफ 110/70 R17 टायर और पीछे की तरफ 140/60 R17 टायर हैं।

कीवे आरआर 300 में 292 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 8,750 आरपीएम पर 27 एचपी और 7,000 आरपीएम पर 25 एनएम उत्पन्न करता है। यह यूनिट स्लिपर क्लच के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। इस पावर के साथ, बाइक 139 किमी प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

Created On :   19 July 2025 5:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story