आगामी पिकअप ट्रक: Mahindra Scorpio N Pickup Truck टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट, जानिए कब होगा लॉन्च?

- टेस्टिंग के दौरान इस मॉडल को स्पॉट किया गया है
- सोशल मीडिया पर वीडियो में ट्रक देखा जा सकता है
- मॉडल को पूरी तरह से भारी कवर से ढका गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) की स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) काफी पॉपुलर एसयूवी है। वहीं अब कंपनी इस एसयूवी पर आधारित नया पिकअप ट्रक लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस मॉडल का एक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है। इसमें आगामी पिकअप से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
आपको बता दें कि, महिंद्रा काफी समय से एक पिकअप ट्रक पर काम कर रही है। वहीं कंपनी ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका में पिक अप कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था। वहीं अब आधिकारिक लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जाने के बाद माना जा रहा है कि, इसे 15 अगस्त को अनवील किया जा सकता है।
वायरल वीडियो में क्या खास?
स्कॉर्पियो एन पर आधारित आगामी पिकअप ट्रक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया है। इसमें इस मॉडल को पूरी तरह से भारी कवर से ढका हुआ देखा जा सकता है। देखने में यह स्कॉर्पियो एन जैसा नजर आ रहा है। वीडियो में आगे डबल-कैन एलीमेंट दिखाई देते हैं, जो देखने में काफी भार उठा सकते हैं। इसमें स्टैंडर्ड स्टील व्हील्स और हैलोजन हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जबकि पीछे का हिस्सा टोयोटा हिलक्स की तरह नजर आ रहा है।
पिकअप ट्रक में शार्क एंटीना और खुला बूट स्पेस भी है। चूंकि, टेस्टिंग के दौरान पिकअप पूरी तरह से ढका हुआ था ऐसे में इसकी हेडलाइट स्कॉर्पियो एन से अलग दिख रही थी। उम्मीद है कि जब यह पिकअप लॉन्च होगा, तो इसमें एलईडी टेललाइट्स होंगी।
Mahindra Scorpio N Pickup Truck का इंजन
महिंद्रा के आगामी स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक में दो इंजन ऑप्शंस हो सकते हैं। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल सकता है। दोनों इंजन अलग-अलग पावर आउटपुट के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। इसके अनावा इसमें पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम भी मिल सकता है।
Created On :   22 July 2025 6:47 PM IST