ऑटो: MG M9 भारत में 69.90 लाख रुपए में लॉन्च, मिलेगी 548 किलोमीटर की रेंज

- एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी गई है
- MG M9 की बुकिंग राशि 1 लाख रुपए रखी गई है
- 90 kWh निकल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक एमपीवी एम 9 (M9 EV) को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 69.90 लाख रुपए रखी गई है। MG M9 को कार निर्माता के लक्जरी रिटेल चैनल, MG Select के जरिए बेचा जाएगा, जो आगामी MG Cyberster इलेक्ट्रिक रोडस्टर भी पेश करेगा। MG M9 को 1 लाख रुपए की टोकन राशि देकर बुक किया जा सकता है, जबकि ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 10 अगस्त, 2025 से शुरू होगी।
MG M9 रेंज और बैटरी पैक
MG M9 में फ्रंट-एक्सल पर लगा 245 PS/350 Nm का इंजन लगा है जो 90 kWh निकल मैंगनीज कोबाल्ट (NMC) बैटरी से पावर लेता है। 160 kW DC फ़ास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, इस बड़े बैटरी पैक को 0-100% तक चार्ज करने में केवल 1 घंटा 30 मिनट लगते हैं। 30-80% चार्ज 30 मिनट में हो सकता है। मानक 11 kW AC चार्जर से, पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 10 घंटे लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक लिमोज़ीन को एक बार फुल चार्ज करने पर 548 किमी (MIDC) की रेंज के साथ पेश किया गया है।
MG M9 के एक्सटीरियर और इंटीरियर
MG M9 तीन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन - पर्ल लस्टर व्हाइट, मेटल ब्लैक और कंक्रीट ग्रे में उपलब्ध है। ट्रेपेज़ॉइडल मेश ग्रिल के दोनों ओर स्लीक LED हेडलैम्प्स लगे हैं। कनेक्टेड LED DRLs आगे की तरफ़ एक प्रीमियम टच देते हैं। पीछे की तरफ वॉटरफॉल-स्टाइल इंटीग्रेटेड LED टेललैंप्स हैं। इस गाड़ी में 19-इंच के अलॉय व्हील्स हैं, जिनमें सेल्फ-सीलिंग टायर लगे हैं। इसके अलावा, हीटेड ORVMs अलग-अलग मौसम में भी स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित करते हैं। इसमें कॉन्यैक ब्राउन थीम वाला केबिन है, इसकी प्रेसिडेंशियल सीटों वाली दूसरी पंक्ति बेहद खास है।
प्रेसिडेंशियल सीटों में 16-तरफा एडजस्टमेंट फंक्शन के साथ 8 मसाज सेटिंग्स, हीटिंग और वेंटिलेशन की सुविधा है। डुअल सनरूफ पहले से ही बड़े केबिन को हवादार एहसास देता है। 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग एक और प्रीमियम एडिशन है। 13-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम है। वहीं फ्रंट में मेमोरी फंक्शन वाली 12-तरफा एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-तरफा पावर-एडजस्टेबल पैसेंजर सीट है, दोनों ही सेगमेंट में पहली बार इंटीग्रेटेड मसाज फंक्शनलिटी से लैस हैं।
सात एयरबैग स्टैंडर्ड के तौर पर उपलब्ध होने के कारण, एमजी एम9 को यूरो एनसीएपी और एएनसीएपी में पाँच-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इसके फ्रेम में हाई-पावर और एक्स्ट्रा-हाई-पावर वाले स्टील का इस्तेमाल किया गया है। लेवल 2 ADAS भी उपलब्ध है।
Created On :   21 July 2025 5:34 PM IST