इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर: Zelio Gracy + लो स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर भारत में लॉन्‍च, मिलेगी 130 किलोमीटर की रेंज

Zelio Gracy + लो स्‍पीड इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर भारत में लॉन्‍च, मिलेगी 130 किलोमीटर की रेंज
  • लो-स्पीड स्कूटर का एक नया वर्जन है
  • छह बैटरी विकल्प के साथ उपलब्ध है
  • 130 किलोमीटर तक की रेंज का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता जेलियो ई मोबिलिटी ने अपने ग्रेसी+ लो-स्पीड स्कूटर का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। इसे छह बैटरी विकल्प के साथ उपलब्ध कराया गया है। इसे एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर तक की रेंज का दावा किया गया है। इस स्कूटर को 58,000 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है।

कंपनी ने कहा कि फेसलिफ़्टेड ग्रेसी+ शहरी यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसमें ज़्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और अलग-अलग इस्तेमाल के पैटर्न को पूरा करने के लिए कई वेरिएंट उपलब्ध हैं।

लो-स्पीड ईवी नियमों के अनुरूप, इसकी अधिकतम गति 25 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी। यह वाहन 60/72V BLDC मोटर द्वारा संचालित है, जो प्रति चार्ज 1.8 यूनिट बिजली की खपत करता है। लिथियम-आयन बैटरियों के लिए चार्जिंग समय 4 घंटे से लेकर जेल-आधारित विकल्पों के लिए 8-12 घंटे तक है।

बैटरी वेरिएंट

इसे दो बैटरी पैक के साथ लाया गया है। इसमें 60V/30AH लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो कि क्रमश: 110 किमी और 130 किमी रेंज प्रदान करता है। जेलियो वाहन पर 2 साल की वारंटी, लिथियम-आयन बैटरियों पर 3 साल की वारंटी और जेल वेरिएंट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Created On :   21 July 2025 7:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story