न्यू स्कूटर: TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 98117 रुपए

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 98117 रुपए
  • नया एडिशन आइकॉनिक सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से इंसपायर है
  • इस स्कूटर नए एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 98,117 रुपए है
  • इस स्कूटर में 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपने पॉपुलर स्कूटर एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) का सुपर सोल्जर एडिशन (Super Soldier Edition) लॉन्च कर दिया है। यह मार्वल सिनेमा के आइकॉनिक सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका से इंसपायर है। साथ ही यह स्कूटर मौजूदा सुपर स्क्वॉड सीरीज में शामिल हो गया है।

आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी आयरन मैन, स्पाइडर-मैन और बाकी कैरेक्टर से इंसपायर स्पेशल एडिशन को बाजार में उतार चुकी है। आइए जानते हैं टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर सोल्जर एडिशन की कीमत और खूबियां...

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition की कीमत

इस स्कूटर नए एडिशन को 98,117 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें कोई नया अपडेट कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है। इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक रिफ्रेश दिया गया है।

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition की खूबियां

टीवीएस एनटॉर्क 125 का नया एडिशन 2020 के कैप्टन अमेरिका-थीम वाले एनटॉर्क पर बेस्ड है, हालांकि इसमें नया डिजाइन है। साथ ही इसमें कैमो-प्रेरित बॉडी रैप बॉडी रैप दिया गया है, जिसमें बोल्ड ग्राफिक्स, स्टार इंसिग्निया और ज्यादा बेहतरीन ग्राफिक्स के साथ है। इसके अलावा इस स्कूटर में किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है।

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition के फीचर्स

इस स्कूटर के फीचर्स पैकेज में ब्लूटूथ-आधारित SmartXonnect कनेक्टिविटी सिस्टम शामिल है, जो स्कूटर को राइडर के स्मार्टफोन से जोड़ता है और स्कूटर के डिस्प्ले पर नेविगेशन, राइड डेटा और कॉल अलर्ट प्रदान करता है। नया सुपर सोल्जर एडिशन कैप्टन अमेरिका के आधार पर बाहरी थीम्ड मेकओवर देता है।

TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition इंजन

इस स्कूटर में 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9.37 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Created On :   26 July 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story