न्यू स्कूटर: 2025 Honda ADV 350 स्कूटर हुआ लॉन्च, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB-C चार्जिंग पोर्ट समेत एडवांस फीचर्स से है लैस

- पांच-इंच कलर TFT-LCD डिस्प्ले दी गई है
- होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है
- 330cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने मलेशिया में अपनी एडवेंचर-स्टाइल स्कूटर 2025 एडीवी 350 (2025 Honda ADV 350) को लॉन्च कर दिया है। बाइक निर्माता ने इस स्कूटर में कुछ छोटे-छोटे लेकिन उपयोगी अपडेट दिए हैं, खास तौर पर फीचर्स के मामले में। स्कूटर को नए कलर ऑप्शन मोस्काटो रेड मेटैलिक और मैट पर्ल एजाइल ब्लू में पेश किया गया है, जो मौजूदा मैट गन पाउडर ब्लैक मेटैलिक शेड के साथ आते हैं। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियों के बारे में...
2025 Honda ADV 350 की खूबियां
होंडा के इस एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी-स्कूटर 2025 Honda ADV 350 में पांच-इंच कलर TFT-LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि होंडा रोडसिंक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। जिससे स्क्रीन और नेविगेशन सिस्टम पर स्मार्टफोन नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं। इसके अलावा, रियर शॉक एब्जॉर्बर्स के लिए एक रिमोट प्रीलोड एडजस्टर भी शामिल किया गया है। वहीं अंडर-सीट स्टोरेज कंपार्टमेंट के लिए एक LED लाइट और ऑटो-कैंसिलिंग इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं।
2025 होंडा एडीवी 350 में तकनीकी स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें पहले की तरह ही 48-लीटर के विशाल अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस मिलती है। यह दो फुल-फेस हेलमेट रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, आगे की तरफ USB-C चार्जिंग पोर्ट के साथ एक बंद ग्लव बॉक्स भी है।
2025 Honda ADV 350 इंजन और अन्य हार्डवेयर
इस स्कूटर में 330cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 28.8bhp और 31.5Nm का टॉर्क प्रदान करता हैं। स्कूटर में इंजन अंडरबोन चेसिस में लगा है और USD फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर पर टिका है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में 256mm का फ्रंट और 240mm का रियर डिस्क ब्रेक शामिल है, जो 15-इंच के फ्रंट व्हील और 14-इंच के रियर व्हील से जुड़ा है।
Created On :   30 July 2025 7:07 PM IST