ईवी: Vinfast ने भारत में शुरू किया उत्पादन, तमिलनाडु प्लांट से बाहर आई इलेक्ट्रिक एसयूवी VF7

- सोमवार को प्लांट से एसयूवी Vinfast VF7 बाहर निकली
- कंपनी भारत में जल्द ही इस ईवी को लॉन्च कर सकती है
- Vinfast VF7 की प्री-बुकिंग जुलाई से शुरू हो चुकी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वियतनाम की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट (VinFast) जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में वीएफ 7 (Vinfast VF7) एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। दरसअल, निर्माता ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपने पहले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था, जिसमें उत्पादन शुरू कर दिया है।
सोमवार को इस प्लांट से एसयूवी Vinfast VF7 बाहर निकाला गया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि, भारत में VF7 के बाद छोटी VF6 भी लॉन्च होगी, जिसकी प्री-बुकिंग VF7 के साथ ही शुरू हो गई है।
लॉन्च टाइमलाइन और बुकिंग
आपको बता दें कि, कंपनी की ओर से VF7 और VF6 के लिए बुकिंग लेना पहले ही शुरू कर दिया गया है। इनकी आधिकारिक बुकिंग 15 जुलाई से शुरू की गई थी। इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है।
बात करें लॉन्चिंग टाइमलाइन की तो कहा जा रहा है कि, Vinfast VF7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारतीय बाजार में अगस्त के आखिर या सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के बारे में
जानकारी के लिए बता दें कि, नया विनफास्ट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु इंडस्ट्रियल प्रमोशन कार्पोरेशन (SIPCOT) के स्टेट इंडस्ट्रियल पार्क, थूथुकुडी में 400 एकड़ में फैला हुआ है। इस नए प्लांट में कंपनी के दो प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल वीएफ 6 और वीएफ 7 की 50,000 यूनिट्स असेंबल करने की क्षमता है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस प्लांट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर सालाना 1,50,000 यूनिट्स किया जा सकता है।
मालूम हो कि, विनफास्ट ने इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में पहले ही 4,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जो अगले 5 वर्षों में पूरा होगा। इसके अलावा, कार निर्माता ने आने वाले समय में कुल 16,000 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है।
Created On :   4 Aug 2025 7:30 PM IST