न्यू स्कूटर: Suzuki Avenis का डुअल-टोन वेरिएंट हुआ लॉन्च, शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 91400 रुपए

- स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 91400 रुपए है
- राइड कनेक्ट वर्जन की कीमत 93200 रुपए रखी गई है
- स्कूटर में 124.3cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल (Suzuki Motorcycles) ने अपने एवेनिस 125cc स्कूटर (Suzuki Avenis 125) का एक नया डुअल-टोन कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब यह स्कूटर मेटेलिक प्लेटिनम सिल्वर नंबर-2 और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। जबकि, इससे पहले इसमें ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल ग्लेशियर व्हाइट, ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक / पर्ल मीरा रेड और ग्लॉसी स्पार्कल ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता था।
कंपनी ने इस स्कूटर के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 91400 रुपए रखी गई है। जबकि, इसके राइड कनेक्ट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 93200 रुपए है। आइए जानते हैं इस स्कूटर की खूबियां...
Suzuki Avenis 125: फीचर्स और हार्डवेयर
इस स्कूटर में कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट मिलती हैं। इसमें स्प्लिट ग्रैब रेल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। स्कूटर में स्पोर्टी स्टेप सीट और 21.8 लीटर की क्षमता का बूट स्टोरेज मिलता है। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क दिया गया है। जबकि, ब्रेकिंग के लिए इसमें जॉइंट ब्रेक सिस्टम मिलता है।
Suzuki Avenis 125: इंजन और पावर
इस स्कूटर में 124.3cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाता है। यह इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर और 5,500 आरपीएम पर 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करत है। Suzuki Avenis 125 BS6 OBD-2B मानदंडों का अनुपालन करता है। इसके साथ इसमें ईएसपी तकनीक भी दी जाती है।
Created On :   5 Aug 2025 7:05 PM IST