किफायती ई- स्कूटर: ZELO Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन फीचर्स और 100 किलोमीटर की रेंज के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- इस स्कूटर में पोर्टेबल LFP बैटरी दी गई है
- इसे कहीं भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं
- 6 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप जेलो इलेक्ट्रिक (Zelo Electric) ने देश का सबसे सस्ता ई-स्कूटर नाइट+ (Knight+) लॉन्च कर दिया है। इसे छोटे कस्बों में रोजमर्रा के कामकाज या लंबी ग्रामीण सड़कों पर आवागमन को देखते हुए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में पोर्टेबल LFP बैटरी दी गई है यानि कि आप इसे कहीं पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। बात करें कीमत की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 59,990 रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज पर लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Zelo Knight+ के कलर ऑप्शन
इस स्कूटर को 6 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनमें दो सिंगल टोन ग्लॉसी व्हाइटस और ग्लॉसी ब्लैक शामिल है। इसके साथ ही चार डुअल टोन मैट ब्लू और व्हाइट, मैट रेड और व्हाइट, मैट येलो और व्हाइट और मैट ग्रे और व्हाइट के साथ भी उपलब्ध होगा।
Zelo Knight+: फीचर्स
इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं और इनमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल दिया गया है, साथ ही आरामदायक और स्थिर राइडिंग के लिए क्रूज कंट्रोल भी मिलता है। ई- स्कूटर में फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स मिलती हैं। इसके अलावा फोन को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और पोर्टेबल बैटरी दी गई है।
Zelo Knight+: बैटरी और रेंज
इस स्कूटर में 1.8 kWh की LFP बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। बैटरी पैक को आप निकालकर आसानी से घर या अन्य जगह चार्ज कर सकते हैं। इस स्कूटर में 1.5 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जिससे यह 55 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ सकता है।
Created On :   7 Aug 2025 8:59 PM IST