परफोर्मेंस कार: Mercedes Benz AMG CLE 53 भारत में हुई लॉन्च, 4.2 सेकेंड में पकड़ती है 100km/h की स्‍पीड

Mercedes Benz AMG CLE 53 भारत में हुई लॉन्च, 4.2 सेकेंड में पकड़ती है 100km/h की स्‍पीड
  • इसे CLE 300 Cabriolet के ऊपर रखा गया है
  • इसकी बुकिंग को जल्द ही शुरू किया जाएगा
  • 3.0-लीटर M 256M ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार एएमजी सीएलई 53 (Mercedes Benz AMG CLE 53) को लॉन्च कर दिया है। टॉप-एंड लक्जरी परफोर्मेंस पोर्टफोलियो की इस नई कार में कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही कार में पावरफुल इंजन मिलता है। इसे सीएलई 300 कैब्रियोलेट (CLE 300 Cabriolet) के ऊपर रखा गया है। इसकी बुकिंग को जल्द ही शुरू किया जाएगा। बात करें कीमत की तो, भारतीय बाजार में इसे 1.35 करोड़ रुपए की एक्‍स शोरूम प्राइज के साथ उतारा गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

Mercedes Benz AMG CLE 53: फीचर्स

मर्सिडीज बेंज की इस कार के केबिन में लेदर और माइक्रोकट माइक्रोफाइबर अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया गया है। इस परफोर्मेंस कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर और 11.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है। साथ ही इसमें ड्यूल डिजिटल डिस्‍प्‍ले और 64 कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।

इसके अलावा कार में हेड्स-अप डिस्‍प्‍ले, मेमोरी पावर्ड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, ऑटो पार्किंग, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, एएमजी स्‍पोर्ट्स पैडल, पैनोरमिक सनरूफ और बर्मेस्‍टर ऑडियो सिस्‍टम दिया गया है।इस कार में 5 AMG डायनामिक सिलेक्ट ड्राइव मोड मिलते हैं।

Mercedes Benz AMG CLE 53: पावरट्रेन

इस कार में 3.0-लीटर M 256M ट्विन-टर्बो इनलाइन-सिक्स पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 449bhp की पावर और 560nm का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 9 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। कार महज 4.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ लेती है। वहीं इसकी टॉप स्‍पीड 270 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

Created On :   13 Aug 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story