स्टार्ट-अप क्षेत्र में भारत, इजरायल करेंगे 25 अरब डॉलर का निवेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इजरायल दोनों देश स्टार्ट-अप क्षेत्र में 25 अरब डॉलर का निवेश करेंगे। इस निवेश के जरिये 25 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है। नासकॉम और एसेंचर की संयुक्त रिपोर्ट में यह कहा गया है।
कोलोबोरेटिव इनोवेशन: द व्हीकल ड्राइविंग इंडो-इजरायल प्रोसपेरिटी शीर्षक से जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत और इजरायल स्टार्ट अप क्षेत्रों- मिज़ाज, प्रतिभा और प्रौद्योगिकी में साझा निवेश करेंगे। यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल दौरे के बीच आई है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा है। इसमें कहा गया है कि भारत और इजरायल में 2025 तक स्टार्ट-अप में 25 अरब डॉलर के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों के 25 वैश्विक स्तर के उत्पाद सृजित हो सकते हैं। इन उत्पादों से 2025 तक 25 अरब डॉलर की आय सृजित होने की संभावना है।
Created On :   5 July 2017 7:14 PM IST