भारत ने चीन को पछाड़ा, तीसरी तिमाही में बढ़कर 7.2 फीसदी हुई GDP ग्रोथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने तीसरी तिमाही में GDP ग्रोथ मामले में चीन को पछाड़ दिया है। अक्टूबर से दिसंबर के दौरान भारत की GDP ग्रोथ बढ़कर 7.2 फीसदी तक पहुच गई है। भारत ने कृषि, निर्माण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए ये वृद्धि हासिल की है। ये ग्रोथ रेट पिछली पांच तिमाहियों में सर्वाधिक रही। तीसरी तिमाही के आर्थिक वृद्धि आंकड़ों के साथ ही बुनियादी क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों के उत्पादन सूचकांक में जनवरी माह में 6.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। बुनियादी उद्योगों में कोयला, इस्पात, सीमेंट और पेट्रोलियम रिफाइनरी क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। एक साल पहले जनवरी में इन क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि 3.4 प्रतिशत रही थी।
चालू फाइनेंशियल ईयर की अक्तूबर से दिसंबर 2017 की तीसरी तिमाही के वृद्धि आंकड़ों पर वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आंकड़ों से व्यापक स्तर की उल्लेखनीय वास्तविक आर्थिक गतिविधियों का संकेत मिलता है।
वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि तीसरी तिमाही में 7.2 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल होने के साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था एक बार फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गई है।
चीन की GDP की रफ्तार
बता दें कि अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में चीन की GDP की रफ्तार 6.8 फीसदी रही थी। इससे पहले 2016 में भारतीय GDP में तेज वृद्धि देखने को मिली थी। ये 2016 के आखिरी 3 महीनों के दौरान से तेजी से बढ़ी थी।
वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में GDP ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी रहा। GDP के इन आंकड़ों से केन्द्र सरकार को राहत पहुंची क्योंकि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में GDP विकास दर 5.7 फीसदी थी। पहली तिमाही में विकास दर के आंकड़े 13 तिमाही के निचले स्तर पर पहुंच गए थे और इसके लिए आर्थिक जानकारों ने नवंबर 2016 में नोटबंदी समेत बड़े आर्थिक उलटफेर को जिम्मेदार ठहराया था।
Created On :   1 March 2018 1:26 PM IST