भारत दुनिया का अस्पताल होगा : गोयल

India will be the worlds hospital: Goyal
भारत दुनिया का अस्पताल होगा : गोयल
भारत दुनिया का अस्पताल होगा : गोयल

नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत को फार्मेसी ऑफ द वल्र्ड कहे जाने के साथ हॉस्पिटल ऑफ द वल्र्ड भी कहा जाएगा।

यहां सीआईआई के 12वें मेडटेक ग्लोबल समिट के उद्घाटन पर बोलते हुए गोयल ने अपने एक बयान में कहा कि हम हॉस्पिटल ऑफ द वल्र्ड भी बनेंगे, जहां उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल और बेहतर उपचार की सुविधा भारत द्वारा दुनिया के बाकी देशों को प्रदान की जाएगी।

उनके मुताबिक, चिकित्सीय उपकरणों का उद्योग भारत में नई तकनीकों को लाने में सबसे आगे होगा और इनसे उपकरणों के वैश्विक व्यापार में हमारे लिए एक खास जगह बनाई जाएगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अस्पतालों के साथ वैश्विक जुड़ाव भी स्थापित होंगे।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि यहां के दवा उद्योग भारत सहित दुनिया भर में दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

अपने एक बयान में गोयल ने कहा, चिकित्सा उपकरण उद्योग कोविड-19 से लड़ने के लिए आवश्यक उत्पादों को स्वदेशी ढंग से तैयार कर हमारी मदद की है।

उन्होंने इसमें आगे कहा, हमारे चिकित्सक, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अन्य लोगों ने देश को सुरक्षा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धताओं के माध्यम से आम आदमी की अथक सेवा कर राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।

मंत्री ने आगे कहा कि दवा व चिकित्सा उपकरण उद्योग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विशेषज्ञ इस एहसास के साथ विकसित होंगे कि लोगों के जीवन की देखभाल के लिए आत्मनिर्भर होना महत्वपूर्ण है।

एएसएन/एएनएम

Created On :   20 Aug 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story