भारत लाएगा खुद की क्रिप्टोकरेंसी! आरबीआई अगले साल लॉन्च कर सकती है इंडिया की डिजिटल करेंसी

India will launch its own cryptocurrency! RBI may bring Indias digital currency next year
भारत लाएगा खुद की क्रिप्टोकरेंसी! आरबीआई अगले साल लॉन्च कर सकती है इंडिया की डिजिटल करेंसी
क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अच्छी खबर भारत लाएगा खुद की क्रिप्टोकरेंसी! आरबीआई अगले साल लॉन्च कर सकती है इंडिया की डिजिटल करेंसी
हाईलाइट
  • अगले साल के पहले तिमाही में आने की उम्मीद
  • पॉयलट आधारित होगी डिजिटल करेंसी
  • भारत की मूल मुद्रा का ही डिजिटल रूप होंगी
  • इसका मतलब ये डिजिटल रुपया ही होंगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत सरकार की चिंताओं के बीच एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की माने तो भारत बहुत जल्द अपनी डिजिटल करेंसी बाजार में उतार सकता है। केंद्रीय बैंक (RBI) अगले साल अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च कर सकता है। इसके प्लानिंग को लेकर RBI लगातार काम कर रहा है। रॉयटर्स ने एक स्थानीय अखबार के हवाले से खबर दी है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ‘बैकिंग एंड इकोनॉमिक कॉन्क्लेव’ में केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पूरी संभावना जताई है। 

पॉयलट आधारित होगी डिजिटल करेंसी

आरबीआई में भुगतान और निपटान विभाग के मुख्य जनरल मैनेजर पी. वासुदेवन के हवाले से बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है, "अगले साल की पहली तिमाही में पॉयलट आधार पर डिजिटल करेंसी को जारी किया जा सकता है। इसलिए इसे लेकर हम काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।"

ऐसी होगी RBI की डिजिटल करेंसी!

आरबीआई अगले साल पहली तिमाही में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDCs) लॉन्च कर सकता है। ये डिजिटल या वर्चुअल करेंसी होंगी। हालांकि ये भारत की मूल मुद्रा का ही डिजिटल रूप होंगी, इसका मतलब ये डिजिटल रुपया ही हो सकती हैं।

आपको बता दें इससे पहले आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अगले साल दिसंबर तक CBDCs के सॉफ्ट लॉन्च की संभावना जताई थी।

लॉन्च से पहले होगा इन बातों पर विचार

वासुदेवन ने कहा कि, "CBDCs को लॉन्च करना इतना आसान नहीं है और ना ही कल से ये लोगों की आम जिंदगी का हिस्सा बन जाने वाली हैं। इसलिए इसे लॉन्च करने की कोई जल्दी नहीं है।" 

इसे लॉन्च करने से पहले कई मुद्दों पर विचार चल रहा है जैसे- 

  • इसकी भूमिका क्या होगी?
  • इसे लागू कैसे किया जाएगा?
  • इसको मान्यता देने का तरीका क्या होगा?
  • इसका वितरण किस तरह होगा?
  • ये थोक कारोबार के काम आएगी या इससे रिटेल लेनदेन भी हो सकेगा?
     

Created On :   18 Nov 2021 11:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story