भारत दुनिया की 40वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था: वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम

india worlds 40th most competitive economy says world economic forum
भारत दुनिया की 40वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था: वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम
भारत दुनिया की 40वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था: वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम द्वारा जारी की गई वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक की रैंकिंग में भारत को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा। इस लिस्ट के मुताबिक भारत दुनिया में 40वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है। पिछले वर्ष भारत इस लिस्ट में 39वें पायदान पर था। इस वर्ष इस सूची के मुताबिक दुनिया की सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था स्विट्जरलैंड है। वहीं चीन और और रूस को इस सूची में क्रमशः 27वें और 38वें स्थान पर रखा गया है। स्विट्ज़रलैंड के बाद इस लिस्ट में अमेरिका को दूसरा और सिंगापुर को तीसरा स्थान दिया गया है। 

पिछले वर्षों के मुकाबले भारत स्थिर
 

137 देशों की अर्थव्यवस्था का आकलन कर तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, "पिछले दो सालों की रैंकिंग में लंबी छलांग मारने के बाद भारत इस साल काफी स्थिर स्थिति में रहा है। भारत ने पर्तिस्पर्धा के कई अलग मानकों में अपनी स्थिति को और बेहतर किया है।" बता दें कि इस वर्ष भारत ने बुनियादी ढांचा के क्षेत्र में 66वां स्थान, उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण के क्षेत्र में 75वां स्थान और तकनीक रूप से तैयार देशों में 107वां स्थान हासिल किया है।

सूचना और संचार के क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन

इस सूची में हमारे पड़ोसी मुल्कों में भूटान 85वें, श्रीलंका 86वें, नेपाल 88वें, बांग्लादेश 99वें और पाकिस्तान 115वें स्थान पर मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने सूचना और संचार तकनीक संकेतक के क्षेत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं भारत ने नवोन्मेष के क्षेत्र में दूसरे पायदान पर मौजूद है। लेकिन नवोन्मेष (29) और तकनीकी रूप से तैयार देशों (107) की रैंकिंग के बीच के अंतर को बड़ी समस्या बताया जा रहा है।

Created On :   27 Sept 2017 9:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story