नवंबर में भारत के व्यापारिक निर्यात में सालाना आधार पर 27 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि
- आभूषण निर्यात में 22.28 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत का नवंबर में व्यापारिक निर्यात (मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट) बढ़कर 30.04 अरब डॉलर हो गया है, जिसमें सालाना आधार पर 27.16 फीसदी की वृद्धि हुई है। नवंबर 2020 के दौरान निर्यात 23.62 अरब डॉलर दर्ज किया गया था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर 2019 की तुलना में पिछले महीने के निर्यात में 16.55 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
बयान में कहा गया है, नवंबर 2021 में नॉन-पेट्रोलियम, नॉन-जेम्स और आभूषण निर्यात 23.68 अरब डॉलर रहा, जिसने नवंबर 2020 में नॉन-पेट्रोलियम, नॉन-जेम्स और आभूषण निर्यात में 19.37 अरब डॉलर की तुलना में 22.26 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।
नवंबर 2019 की तुलना में, नवंबर 2021 में नॉन-पेट्रोलियम, नॉन-जेम्स और आभूषण निर्यात में 22.28 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
आईएएनएस
Created On :   14 Dec 2021 8:00 PM IST