दुनिया की 5 सबसे सस्ती एयरलाइंस में भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनियां शामिल

डिजिटल डेस्क। इकोनॉमिक रेट पर सर्विस देने वाली इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस अंतरराष्ट्रीय संपर्क सुविधा मुहैया कराने वाली दुनिया की टॉप 5 सस्ती एयरलाइंस में शामिल हैं। ग्लोबल फ्लाइट प्राइसिंग रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की एयर इंडिया की फुल असिसटेंट एयर इंडिया एक्सप्रेस लिस्ट में दूसरे और इंडिगो पांचवें स्थान पर है। लिस्ट में दो अन्य भारतीय एयरलाइंस भी शामिल हैं। इसमें जेट एयरवेज 12वें और उसके बाद एयर इंडिया 13वें पायदान पर है। ये रिपोर्ट मेलबर्न की यात्रा प्लानिंग साइट rom2rio ने तैयार की है।
रिपोर्ट में प्रति किलोमीटर औसत लागत के आधार पर विभिन्न कॉन्टिनेंट की 200 बड़ी एयरलाइंस की तुलना की गई है। मुख्य रूप से खाड़ी देशों तथा सिंगापुर को जोड़ने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की औसत लागत 0.08 डॉलर प्रति किलोमीटर और इंडिगो की 0.10 डॉलर प्रति किलोमीटर है।इंडिगो भारतीय शहरों को खाड़ी देशों के अलावा बैंकॉक, कोलंबो तथा काठमांडू को जोड़ती है। सबसे ऊपर एयर एशिया एक्स की औसत लागत 0.078 डॉलर प्रति किलोमीटर है।
rom2rio की वेबसाइट पर उपलब्ध इस साल के पहले दो महीनों में इकॉनमी श्रेणी के हवाई किरायों के आधार पर आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है. रिपोर्ट को इसी महीने जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक पांच सस्ती एयरलाइंस में चार एशिया की हैं।
इंडोनेशिया एयर एशिया और प्राइमेरा एयर अन्य दो एयलाइंस हैं जो शीर्ष 5 में शामिल हैं। इसके अलावा एतिहाद, रेयान एयर, क्वांटास, वाओ एयर और वर्जिन आस्ट्रेलिया शीर्ष 10 किफायती एयरलाइंस में शामिल हैं। शीर्ष 10 में ब्रिटेन या अमेरिका से एक भी एयरलाइंस शामिल नहीं है।
कैसे हुई इंडिगो की शुरुआत?
इंडिगो की शुरुआत 2006 में इंटरग्लोब इंटरप्राइज के राहुल भाटिया तथा राकेश एस गंगवाल ने की थी। इस के 51.12% स्टाक इंटरग्लोब के पास हैं तथा 48% गंगवाल की वर्जिनिया स्थित कंपनी कैलम इन्वेस्टमेंट्स के पास हैं। फरवरी 2012 तक इंडिगो बहुत ही तेजी से विकास करने लगी। ये ऐसा करने वाली भारत की एक मात्र एयर लाइन है।
कैसे हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की शुरूआत?
इस विमानसेवा (एयरलाइन) की स्थापना मई 2004 में की गई थी जिसकी मांग मध्य पूर्व में रहने वाला मलयाली समुदाय काफी समय से कर रहे थे। कंपनी ने अपनी सेवाएं 29 अप्रैल, 2005 से शुरू कर दी जिसमें तिरुवनंतपुरम से अबू धाबी तक के लिए विमान का परिचालन किया गया।
Created On :   28 May 2018 1:56 PM IST