आज से 20 नये रूट पर इंडिगो के विमान की उड़ान शुरू

Indigo planes will fly on 20 new routes from Sunday
आज से 20 नये रूट पर इंडिगो के विमान की उड़ान शुरू
घोषणा आज से 20 नये रूट पर इंडिगो के विमान की उड़ान शुरू
हाईलाइट
  • कंपनी साथ ही 16 उड़ानों को दोबारा बहाल करेगी

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन सेवा कंपनी इंडिगो ने 27 मार्च से 20 नये रूट पर उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का समर शेड्यूल 27 मार्च से लागू होगा। समर शेड्यूल के मुताबिक इंडिगो के 100 विमान देश के विभिन्न हिस्सों को हवाई संपर्क से जोड़ेंगे।

इसके अलावा इंडिगो उसी दिन क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर उड़ान शुरू करेगी। कंपनी साथ ही 16 उड़ानों को दोबारा बहाल करेगी।

इंडिगो के मुख्य रणनीतिक एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, नये और दोबारा बहाल किये गये रूट पर उड़ान शुरू करने से न सिर्फ हमारा घरेलू संपर्क बढ़ेगा बल्कि इससे विभिन्न शहरों की यात्रा मांग भी पूरी होगी।

उन्होंने कहा, ये उड़ानें व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देंगी। हम विभिन्न क्षेत्रों की मांग को पूरा करने के लिये नये रूट पर उड़ान सेवा देना जारी रखेंगे। मौजूदा समय में इंडिगो के बेड़े में 275 से अधिक विमान हैं। कंपनी के विमान 73 घरेलू और 24 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ते हैं। कंपनी हर दिन डेढ़ हजार से अधिक उड़ानें संचालित करती है।

आईएएनएस

Created On :   26 March 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story