इंदिरा नूई का पेप्सिको के CEO पद से इस्तीफा, रामोन लगुआर्ता सम्भालेंगे कमान

- इंद्रा नूई ने 12 साल बाद पेप्सिको के चीफ एक्जिक्यूटिव (सीईओ) का पद छोड़ने का फैसला किया है।
- कंपनी के प्रेसिडेंट रामोन लगुआर्ता 3 अक्टूबर 2018 से संभालेंगे CEO की जिम्मेदारी।
- नूई ने कहा
- पेप्सिको मजबूत स्थिति में है और इसके सुनहरे दिन तो अभी आने हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा नूई ने 12 साल बाद पेप्सिको के चीफ एक्जिक्यूटिव (CEO) का पद छोड़ने का फैसला किया है। इंदिरा की यह जिम्मेदारी अब कंपनी के प्रेसिडेंट रामोन लगुआर्ता संभालेंगे। रामोन को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने चुना है जो अपना पद 3 अक्टूबर 2018 से संभालेंगे। नूई ने पद छोड़ने के बाद अपने एक बयान में कहा, "भारत में परवरिश के बाद मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मुझे ऐसी असाधारण कंपनी का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। पेप्सिको मजबूत स्थिति में है और इसके सुनहरे दिन अभी आने बाकी हैं।""
62 साल की इंदिरा नूई 2006 में कंपनी की पहली महिला CEO बनी थी। इंदिरा कंपनी की CEO और चेयरमैन दोनों पद पर काम कर रहीं थी। 2019 की शुरुआत में वह चेयरमैन के पद से भी इस्तीफा दे देंगी। इंदिरा नूई के नेतृत्व में पेप्सिको ने कई बड़े बदलाव देखे। पेप्सिको में हुए तमाम प्रयोगों का श्रेय उन्हें ही दिया जाता रहा है। बतौर CEO उनके कार्यकाल के दौरान 31 दिसंबर 2006 से 31 दिसंबर 2017 तक कंपनी ने 162 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी के बयान के मुताबिक कंपनी हर साल 5.5 फीसदी की दर से ग्रोथ कर रही है। यहां हम आपको ये भी बता दें कि इंदिरा नूई लगातार विश्व की टॉप 100 पावरफुल महिलाओं की लिस्ट में शामिल रही हैं। 2015 में उनको फॉर्च्युन ने विश्व की दूसरी सबसे पावरफुल महिला का खिताब दिया था।
वहीं इंदिरा की जगह CEO का पद संभालने वाले रामोन लगुआर्ता पेप्सिको के 53 साल के इतिहास में छठे CEO होंगे। वह कंपनी के साथ 22 सालों से जुड़े हुए हैं और सितंबर में ही कंपनी के प्रेसिडेंट बने थे। रामोन ग्लोबल ऑपरेशन, कॉरपोरेट स्ट्रेटर्जी, पब्लिक पॉलिसी और गवर्नमेंट अफेयर्स देखते हैं। रामोन इससे पहले यूरोप सब सहारन अफ्रीका कारोबार के CEO थे। वहीं स्पेन की चुपा चुप्स कंपनी में भी रोमोन काम कर चुके हैं।
इंदिरा के इस्तीफे के तुरंत बाद ही पेप्सिको के शेयर में भी गिरावट देखी गई। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इंदिरा के इस्तीफे के बाद पेप्सिको में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। कंपनी की सीनियर लीडरशिप वैसी ही रहेगी जैसी पहले थी।
Created On :   6 Aug 2018 6:13 PM IST