इंडसइंड बैंक इक्वि टी के जरिए फंड जुटाने पर मंगलवार को मंथन करेगा

- इंडसइंड बैंक इक्वि टी के जरिए फंड जुटाने पर मंगलवार को मंथन करेगा
मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। इंडसइंड बैंक का बोर्ड मंगलवार 28 जुलाई को एक तरजीही आधार पर इक्वि टी शेयरों के जरिए फंड जुटाने पर विचार करेगा।
बैंक ने शनिवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो बोर्ड फंड रेजिंग के प्रस्ताव के संदर्भ में शेयरधारकों की मंजूरी के लिए एक असाधारण सामान्य बैठक बुलाने या पोस्टल बैलट पर भी विचार कर सकता है।
बोर्ड मंगलवार को सेबी (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वोयरमेंट) कानून, 2018 और कंपनी अधिनियम, 2013 के संशोधित प्रावधानों के अनुरूप तरजीही आधार पर इक्वि टी शेयर जारी कर फंड जुटाने के तरीके पर विचार करेगा, जो इस तरह के नियामकीय/वैधानिक मंजूरियों के अधीन होगा।
कई सार्वजनिक और निजी बैंक काफी समय से फंड जुटाने पर विचार कर रहे हैं।
इंडसइंड बैंक का बोर्ड मंगलवार की बैठक में 30 जून, 2020 को समाप्त हुई तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और समेकित वित्तीय परिणामों पर भी विचार करेगा और उसे मंजूरी देगा।
Created On :   26 July 2020 11:00 PM IST