जुलाई में चीन में औद्योगिक उद्यमों का लाभ 19.6 प्रतिशत अधिक

Industrial enterprises in China up 19.6 percent in July
जुलाई में चीन में औद्योगिक उद्यमों का लाभ 19.6 प्रतिशत अधिक
जुलाई में चीन में औद्योगिक उद्यमों का लाभ 19.6 प्रतिशत अधिक

बीजिंग, 27 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में चीन में बड़े औद्योगिक उद्यमों का कुल लाभ 5 खरब 89 अरब 51 करोड़ युआन रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 19.6 प्रतिशत अधिक रहा और यह वृद्धि दर जून महीने से 8.1 प्रतिशत अधिक रही। औद्योगिक उद्यमों का लाभ लगातार 3 महीनों से बढ़ रहा है।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के उद्योग विभाग के वरिष्ठ सांख्यिकीविद चू होंग ने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम और नियंत्रण, आर्थिक और सामाजिक विकास समेत सिलसिलेवार नीतिगत कदम उठाने के साथ औद्योगिक अर्थव्यवस्था प्रदर्शन की बेहतर स्थिति बनी रही है, उद्यमों के लाभ की बहाली तेजी से बढ़ रही है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   27 Aug 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story