पीएफ पर ब्याज दर की घोषणा अगले महीने

Interest rate announcement on PF
पीएफ पर ब्याज दर की घोषणा अगले महीने
पीएफ पर ब्याज दर की घोषणा अगले महीने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही पीएफ पर ब्याज दर की घोषणा कर सकता है। यह घोषणा अगले महीने होने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक अगले महीने होनी है। इस बैठक में पीएफ की ब्याज दर को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा हो सकती है।

ईपीएफओ ने अपने 4.5 करोड़ अंशधारकों के लिए 2016-17 में ब्याज दर घटाकर 8.65 कर दी थी, जो कि 2015-16 में 8.8 प्रतिशत थी। चालू वित्त वर्ष के लिये पीएफ ब्याज दर पर निर्णय के बारे में पूछे जाने पर श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने संवाददाताओं से कहा, 'केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) में चर्चा के बाद मेरा मंत्रालय इस पर निर्णय करेगा। मैं अगले महीने ही इसके लिए बैठक बुलाने जा रहा हूं।' मंत्री ने आगे कहा, 'पिछली बार, हमने 8.65 प्रतिशत ब्याज दिया था और इस साल शेयर में निवेश से हमारा रिटर्न 13.3 प्रतिशत रहा है। सीबीटी चालू वित्त वर्ष के आय के अनुमान के आधार पर ब्याज दर का प्रस्ताव करेगा।'

ऐसी चर्चा है कि पीएफ पर ब्याज दर में 2016-17 के 8.65 प्रतिशत के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की कमी की जा सकती है। इसका कारण प्रतिभूति या बांड पर रिटर्न में गिरावट है। ईपीएफओ अपने कोष का बड़ा हिस्सा बांड में ही लगाता है। श्रम मंत्रालय ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को लघु बचत की दरों से जोड़ने की वकालत करता रहा है। पीपीएफ जैसी लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दर में जुलाई-सितंबर तिमाही के लिये 0.10 प्रतिशत की कटौती की गई है।

Created On :   6 July 2017 7:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story