वॉरेन बफेट का भारत में पहला निवेश, पेटीएम में खरीदी हिस्सेदारी

- पेटीएम में चीन के अलीबाबा ग्रुप और जापान के सॉफ्टबैंक की भी हिस्सेदारी है।
- पेटीएम में वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने निवेश किया है।
- ये निवेश कितना है इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल भुगतान क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कॉम्युनिकेशंस में दुनिया के बड़े इन्वेस्टरों में से एक वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने निवेश किया है। हालांकि ये निवेश कितना है इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है। मंगलवार को पेटीएम की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है। बर्कशायर हैथवे के इस निवेश को रेयर डील बताया जा रहा है क्योंकि आम तौर पर वॉरेन बफेट इंटरनेट से जुड़ी फर्म्स से दूर रहते है। वन 97 कॉम्युनिकेशंस की तरफ से भी कहा गया है कि बर्कशायर के इन्वेस्टमेंट मैनेजर टॉड कॉम्ब्स बोर्ड को जॉइन करेंगे। बर्कशायर हैथवे का भारतीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र में यह पहला निवेश है। मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि बर्कशायर ने भारत की डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम में 30 से 35 करोड़ डॉलर (लगभग 2,500 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। बर्कशायर को इससे कंपनी की 3-4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिल सकती है। इस हिसाब से भारतीय कंपनी का मूल्यांकन 10 अरब डॉलर बैठता है।
क्या कहा पेटीएम के सीईओ ने?
पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, इस डील को लेकर वह काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। बर्कशायर का फाइनेंशियल सर्विसेज में अमुभव और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट 50 करोड़ भारतीयों को वित्तीय समावेश के जरिए मेनस्ट्रीम इकोनॉमी में लाने की पेटीएम की जर्नी में एक बड़ा फायदा होगा। पेटीएम के सीईओ शर्मा ने कहा, "ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं टॉड का हमारे बोर्ड में आने पर स्वागत कर रहा हूं। यहां वह अपने अनुभव से हमारी मैनेजमेंट टीम का मार्गदर्शन करेंगे। वहीं, टॉड कॉम्ब्स ने कहा कि वह पेटीएम से प्रभावित हैं और बेहद उत्साहित हैं।
पेटीएम में इनकी भी हिस्सेदारी
पेटीएम में चीन के अलीबाबा ग्रुप और जापान के सॉफ्टबैंक की भी हिस्सेदारी है। एक अनुमान के मुताबिक, भारत का डिजिटल पेमेंट मार्केट 2023 तक 70 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा जो कि फिलहाल 14 लाख करोड़ रुपये है। यहीं वजह है कि विदेशी निवेशकों की भारत में निवेश को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है। पहले से मौजूद कंपनियां अपने आप को बेहतर करने में जुटी हैं, वहीं कुछ कंपनियां नई प्लानिंग भी बना रही हैं। भारत में मौजूद बड़े पेमेंट बैंक में फिलहाल फोन पे, भीम, गूगल पे जैसी कंपनियां है। आने वाले समय में वॉट्सऐप भी ऐप पेमेंट सर्विस लाने की तैयारी में है जो कि अभी बीटा टेस्टिंग पर है।
Created On :   28 Aug 2018 10:59 PM IST