शेयर बाजार में कोहराम: सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़का, 6 दिनों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

Investors lose Rs 11.31 lakh crore in 6 days
शेयर बाजार में कोहराम: सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़का, 6 दिनों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
शेयर बाजार में कोहराम: सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़का, 6 दिनों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
हाईलाइट
  • बिकवाली की आंधी में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
  • भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट
  • सेंसेक्स 1
  • 115 अंक या 2.96 फीसदी का गोता लगाकर 36
  • 554 के स्तर पर बंद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को बिकवाली की आंधी में बड़े-छोटे शेयरों के भाव धड़ाम हो गए। मंदड़ियों ने पूरे बाजार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। बीएसई सेंसेक्स 1,115 अंक या 2.96 फीसदी का गोता लगाकर 36,554 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स ने 283 अंक या 2.46 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज कर 11,222 पर कारोबार खत्‍म किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स सवा दो फीसदी तक गिर गए।

निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
पिछले 6 कारोबारी सेशन में सेंसेक्स करीब 3000 अंक गिर चुका है। इन 6 दिनों में निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं। बीएसई का मार्केट कैपेटलाइजेशन करीब 149 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। 16 सितंबर को यह 160.08 लाख करोड़ रुपये था। उधर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजार में कुल 7 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयरों की बिक्री की है। एक लाख करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की है जबकि एक लाख 10 हजार करोड़ के शेयरों की बिक्री की है।

निफ्टी 50 इंडेक्स पर गिरने वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
इंडसइंड बैंक 7.45 488.70 रुपये
टाटा मोटर्स 6.58 122.75 रुपये
बजाज फाइनेंस 5.68 3,030.65 रुपये
ग्रासिम 5.68 3,030.65 रुपये
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 5.45 2,332.90 रुपये

निफ्टी 50 इंडेक्स पर चढ़ने वाले तीन शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
भारती इंफ्राटेल 2.85 171.70 रुपये
जी एंटरटेनमेंट 0.89 193.50 रुपये
हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.25 2,057.60 रुपये

ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट
ग्लोबल मार्केट में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 525.05 अंक नीचे 26,763.10 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 3.16 फीसदी की लुढ़ककर 353.04 अंक नीचे 10,833.30 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 2.37 फीसदी गिरकर 78.65 पॉइंट नीचे 3,236.92 के स्तर पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 49.59 अंक नीचे 3230.12 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि यूरोपियन शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए। यूके, जर्मनी, फ्रांस और रूस का शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए थे।

अभी और गिर सकता है बाजार
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर और अमेरिकी राहत पैकेज को लेकर अनिश्चितता का असर बाजार में देखने को मिल रहा हैं। आईआईएफएल सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड अभिमन्यु सोफत ने कहा, "हमें आने वाले दिनों में बाजार में और गिरावट दिख सकती है। स्कॉटलैंड और यूके कह चुके हैं कि वे लॉकडाउन के बारे में विचार कर रहे हैं। दूसरे देशों के भी लॉकडाउन का एलान करने की आशंका से शेयर बाजारों में हताशा बढ़ रही है। ग्लोबल बैकों में संदिग्ध ट्रांजेक्शन के खुलासे का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है। इन सभी वजहों ने बाजार की हवा निकाल दी है। बाजार लंबे समय से करेक्शन का इंतजार कर रहा था।"

Created On :   24 Sep 2020 2:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story