Share Market Closing Bell: सेंसेक्स में 176 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25480 से नीचे बंद हुआ

सेंसेक्स में 176 अंकों की गिरावट, निफ्टी 25480 से नीचे बंद हुआ
  • सेंसेक्स 176.43 अंक गिरकर 83,536.08 पर बंद हुआ
  • निफ्टी 46.40 अंक गिरकर 25,476.10 पर बंद हुआ
  • भारतीय रुपया आज 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (09 जुलाई 2025, बुधवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान प्रमुख भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 176.43 अंक यानि कि 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,536.08 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.40 अंक यानि कि 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,476.10 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में करीब 1973 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 1888 शेयरों में गिरावट आई जबकि 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की कंपनियों में टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोल इंडिया के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

वहीं सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर रहे। इनमें एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिन्द्रा, रिलायंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक और एल एंड टी के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। दूसरी ओर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर रहे। इनमें बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एशियन पेंट और एम एंड एम के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

बात करें भारतीय रुपया की तो, बुधवार को इसमें पिछले बंद के मुकाबले 5 पैसे की गिरावट देखने को मिली और यह 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह रुपया 85.90 प्रति डॉलर पर खुला था। जबकि, एक दिन पहले मंगलवार की सुबह रुपया 85.71 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को यह 85.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

आपको बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 108.89 अंक यानि कि 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,603.62 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 26.50 अंक यानि कि 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,496.00 के स्तर पर खुला था।

जबकि, बीते कारोबारी दिन (08 जुलाई 2025, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था और शाम को बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 270.01 अंक की बढ़त के साथ 83,712.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 61.20 अंक की बढ़त के साथ 25,522.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   9 July 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story