Apple की बाजार में बादशाहत बरकरार, मुनाफे में हुई बढ़ोतरी

iPhone X pocketed 35% of total handset industry profits in Q4 2017
Apple की बाजार में बादशाहत बरकरार, मुनाफे में हुई बढ़ोतरी
Apple की बाजार में बादशाहत बरकरार, मुनाफे में हुई बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश-विदेश में करोड़ो लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला एप्पल आईफोन 2017 की चौथी तिमाही में भी बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। जहां दुनिया के बड़ी-बड़ी हैंडसेट कंपनियों का मुनाफा 1 प्रतिशत तक घटा है। वहीं एप्पल  प्रोडक्ट आईफोन x ने अकेले पूरी हैंडसेट इंडस्ट्री का 35 प्रतिशत मुनाफा कमाया है। एप्पल ने साल दर साल चौथी तिमाही में अपने मुनाफे में 1 प्रतिशत का इजाफा किया है।

रिसर्च एनालिस्ट करन चौहान ने कहा है कि ‘एप्पल आईफोन x 2017 की चौथी तिमाही में बाजार में केवल 2 महीने उपलब्ध होने के बावजूद, साल दर साल मुनाफे में 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है’। उनके अनुसार केवल आईफोन x ने इंडस्ट्री का 21 प्रतिशत राजस्व जनरेट किया है और आईफोन x ने अकेले पूरी हैंडसेट इंडस्ट्री का 35 प्रतिशत मुनाफा कमाया है। भविष्य में एप्पल के शेयर बढ़ने की संभावना है। अपनी टिकाऊ खूबी के कारण एप्पल  आज भी एप्पल है और बाकी OEM कंपनीयों के मुकाबले ज्यादा मुनाफा कमाता है।

काउंटरपॉइंट की 2017 चौथी तिमाही की रिपोर्ट के मुताबिक, उम्मीदानुसार स्मार्टफोन मार्केट में बढ़त नहीं देखी गई है। सबको पछाड़ते हुए एप्पल अकेली मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही है। रिपोर्टस के अनुसार, बड़े चाइनीज ब्रांड्स के साथ के कारण आने वाली तिमाहियों में चाइनीज कंपनियों का मुनाफा बढ़ने का अनुमान है।

सहायक निदेशक तरूण पाठक के अनुसार चाइनीज ब्रांड्स के हाई और लो एंड स्मार्टफोन्स का मिश्रण किया है। जिसके कारण उनका मुनाफा 1.3 बिलियन का आंकड़ा पार कर गया है। उन्होंने अपने बहुचर्चित फोन्स की औसत कीमतें भी बढ़ाई हैं।

एप्पल आईफोन x ने लगभग 600 कंपनीयों के कुल मुनाफे से 5 गुना ज्यादा मुनाफा कमाया है। हुवाई, ओप्पो जैसे बड़े चाइनीज ब्रांड्स अपनी कीमतों में इजाफा करने पर विचार कर रही हैं, जिससे की ग्राहकों को नई और आधुनिक सुविधाएं दे सकें।

Created On :   17 April 2018 6:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story