IRCTC : जारी रहेगी किसी भी बैंक के कार्ड से ऑनलाइन टिकट बुकिंग

IRCTC stops debit card payment option for several banks
IRCTC : जारी रहेगी किसी भी बैंक के कार्ड से ऑनलाइन टिकट बुकिंग
IRCTC : जारी रहेगी किसी भी बैंक के कार्ड से ऑनलाइन टिकट बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि IRCTC ने 6 बैंकों के कार्ड ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग के लिए बैन कर दिया है। जिसके बाद शुक्रवार को IRCTC ने इस खबर को गलत बताया। IRCTC ने कहा कि यात्री किसी भी बैंक के कार्ड से टिकट बुक करवा सकते हैं।

क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IRCTC और बैंकों के बीच सुविधा शुल्क की राशि बराबर बांटने की बातचीत चल रही है, लेकिन बैंकों का दावा है कि IRCTC यह पूरा पैसा खुद रखना चाहती है। मीडिया में ये खबर आने के बाद रेलवे ने इस मामले पर एक ट्वीट किया। जिसमे रेलवे ने लिखा है कि ये खबर गलत है IRCTC द्वारा किसी भी बैंक को बैन नहीं किया गया है आप किसी भी बैंक से टिकट बुक करवा सकते हैं।
 
इन बैंकों का कार्ड यूज कर सकते हैं

टिकट के लिए आप इंडियन ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के कार्ड के जरिए आप ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।
 
मर्चेंट डिस्काउंट अमाउंट (MDR)
ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एक हिस्सा मर्चेंट डिस्काउंट अमाउंट (MDR) संबंधित बैंक को देना होता है। जिसका बैंक कार्ड के द्वारा भुगतान होता है। लेकिन बैंकों का कहना है कि जो MDR का जो पैसा होता है वह IRCTC अपने पास रख लेता है ।
 

फिलहाल वर्तमान में बैंकों को 1000 रुपए तक के कार्ड ट्रांजेक्शन पर 0.25 फीसदी और 1000 से 2000 रुपए के ट्रांजेक्शन पर 0.5 फीसदी मर्चेंट डिस्काउंट अमाउंट वसूलने की अनुमति है। ज्यादा रकम के ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी तक एमडीआर लगाया जाता है
 
 

Created On :   23 Sept 2017 2:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story