आईटी, ऑटो सेक्टर की लिवाली से शेयर बाजार गुलजार, 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

IT, auto sector buying, stock market rose, 1% Sensex, Nifty (Roundup)
आईटी, ऑटो सेक्टर की लिवाली से शेयर बाजार गुलजार, 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
आईटी, ऑटो सेक्टर की लिवाली से शेयर बाजार गुलजार, 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
हाईलाइट
  • आईटी
  • ऑटो सेक्टर की लिवाली से शेयर बाजार गुलजार
  • 1 फीसदी चढ़े सेंसेक्स
  • निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गुलजार रहा। जोरदार लिवाली रहने से सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी रही। आईटी और ऑटो सेक्टरों में जबरदस्त लिवाली रही।

सेंसेक्स 329.25 अंकों यानी 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 35,843.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121.65 अंकों यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 10,551.70 पर ठहरा।

लगातार दो दिनों में सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी करीब 250 अंकों की छलांग लगाई। घरेलू कारकों और मजबूत विदेशी संकेतों से कारोबारियों में तेजी का रुझान बना रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 189.55 अंकों की बढ़त के साथ 35604 पर खुला और 36014.92 तक उछला जबकि निचला स्तर 35,595.36 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र के मुकाबले 63 अंकों की बढ़त के साथ 10493.05 पर खुला और 10598.20 तक उछला, जबकि निचला स्तर 10485.55 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 136.58 अंकों यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 13,215.04 पर बंद हुआ, जबकि 114.80 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 12,543.45 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 22 शेयरों में तेजी रही जबकि आठ शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

सबसे अधिक तेजी वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (6.05 फीसदी), टाइटन (3.98 फीसदी), टाटा स्टील (3.43 फीसदी), एचसीएल टेक (3.33 फीसदी) और इन्फोसिस (3.25 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे अधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (2.24 फीसदी), हिंदुस्तान लीवर (0.85 फीसदी), कोटक बैंक (0.35 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.34 फीसदी) और भारती एयरटेल (0.23 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में 18 सेक्टरों में तेजी रही जबकि एक सेक्टर में गिरावट रही।

सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (2.91 फीसदी), ऑटो (2.83 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.73 फीसदी), टेक (2.34 फीसदी) और उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तुएं व सेवाएं (1.69 फीसदी) शामिल रहे। सिर्फ बैंक इंडेक्स में (0.19 फीसदी) गिरावट रही।

बीएसई पर कुल 3152 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1828 शेयरों में तेजी रही जबकि 1170 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, 154 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

Created On :   2 July 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story