- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- ITC commissions 14.9 MW solar plant in Tamil Nadu
घोषणा: आईटीसी ने तमिलनाडु में 14.9 मेगावाट का सौर प्लांट किया चालू

हाईलाइट
- कंपनी ने अब तक नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। मल्टी-बिजनेस कंपनी आईटीसी लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के डिंडीगुल में 14.9 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट चालू किया है। कंपनी के अनुसार, 14.9 मेगावाट का सौर ऊर्जा प्लांट 76 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया, जिससे तमिलनाडु में कंपनी की 90 प्रतिशत बिजली की जरूरतों को नवीकरणीय स्रोतों से पूरा किया गया है।
कंपनी ने कहा कि आईटीसी ने 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों से पूरी ग्रिड बिजली की जरूरतों का 100 प्रतिशत पूरा करने और जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए सार्थक योगदान देने की योजना बनाई है।
59 एकड़ में फैले डिंडीगुल सोलर प्लांट से तमिलनाडु में आईटीसी के होटलों, फूड मैन्युफैक्च रिंग प्लांट्स, पेपर मैन्युफैक्च रिंग फैसिलिटी और प्रिंटिंग और पैकेजिंग फैक्ट्रियों के लिए सालाना 2.2 करोड़ यूनिट से ज्यादा नवीकरणीय एनर्जी जेनरेट होगी। आईटीसी लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, सेंट्रल प्रोजेक्ट्स, ईएचएस एंड क्वालिटी एश्योरेंस के ग्रुप हेड, संजीव रंगरास ने कहा, आईटीसी में, हमने जलवायु परिवर्तन के खतरे को व्यापक रूप से कम करने के लिए बड़े पैमाने पर पर्यावरण प्रबंधन के लिए एक मिशन को लगातार आगे बढ़ाया है।
नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों में हमारे बड़े पैमाने पर निवेश हमारी निम्न कार्बन रणनीति का एक अभिन्न अंग है, जिसका उद्देश्य, नेट जीरो इकोनॉमी में सार्थक योगदान देना है। आईटीसी के नवीकरणीय पोर्टफोलियो में 138 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्लांट और 14 मेगावाट के सौर प्लांट शामिल हैं, जिनमें 53 मेगावाट की अतिरिक्त सौर क्षमता का निष्पादन किया जा रहा है। वर्तमान में, बायोमास बॉयलर जैसे नवीकरणीय ऊर्जा के अन्य स्रोतों में भी परियोजनाएं चल रही हैं।
कंपनी ने अब तक नवीकरणीय ऊर्जा परिसंपत्तियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। नवीकरणीय ऊर्जा तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाल और पंजाब में आईटीसी के 20 कारखानों, 9 होटलों और 6 कार्यालय भवनों को बिजली प्रदान करेगी।
2018 में, आईटीसी इंटर-स्टेट ओपन एक्सेस मैकेनिज्म के माध्यम से राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा का पहिया चलाने वाली पहली निजी क्षेत्र की इकाई बनी। वर्तमान में, आंध्र प्रदेश में आईटीसी का 46 मेगावाट पवन ऊर्जा प्लांट 8 राज्यों में 15 से अधिक आईटीसी प्रतिष्ठानों को बिजली की आपूर्ति करता है।
आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl