डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रेजगार, JNPT सेज में कंपनियांं करेंगी निवेश

Jawaharlal Nehru Port will provide 1.5 lakh jobs-nitin gadkari
डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रेजगार, JNPT सेज में कंपनियांं करेंगी निवेश
डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा रेजगार, JNPT सेज में कंपनियांं करेंगी निवेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 24 कंपनियों ने देश के सबसे बड़े कंटेनर बंदरगाह JNPT के साथ लगे विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। गडकरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 24 कंपनियों ने पहले ही JNPT सेज में उद्योग लगाने की पेशकश की है। ये कंपनियां इसका इस्तेमाल निर्यात के लिए करेंगी।

गडकरी ने कहा कि इससे 60,000 करोड़ रुपए का निवेश आएगा और 1.25 से 1.50 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने मई, 2014 में सत्ता संभालने के कुछ महीने बाद इस सुविधा का शिलान्यास किया था। गडकरी ने बताया कि एक कंपनी ने कहा है कि वो अकेले 6000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जिससे 40,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। हालांकि, गडकरी ने कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया। मंत्री का यह बयान मीडिया की उन खबरों के बाद आया है कि ताईवान की अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली फॉक्सकॉन निवेश करने वाली एक कंपनी हो सकती है। इससे मोबाइल हैंडसैट विनिर्माण के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

पेट्रोल में 15 फीसद मेथेनॉल के मिश्रण पर नीति की होगी घोषणा 

वहीं शनिवार को गडकरी ने कहा था कि सरकार जल्द ही पेट्रोल में 15 फीसद मेथेनॉल के मिश्रण पर नीति की घोषणा करेगी। इससे पेट्रोल सस्ता तो होगा ही साथ ही प्रदूषण भी घटेगा। मनी कंट्रोल और फ्री प्रेस जर्नल की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, "संसद के अगले सत्र में मैं पेट्रोल में 15 फीसद मेथेनॉल का मिश्रण करने पर नीति की घोषणा करूंगा।" उन्होंने कहा कि मेथेनॉल कोयला से तैयार किया जाता है। पेट्रोल की मौजूदा कीमत करीब 80 रुपए प्रति लीटर के मुकाबले इस पर खर्च केवल 22 रुपये प्रति लीटर आता है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चीन में कोयला का उपोत्पाद (बाइप्रोडक्ट) 17 रुपए प्रति लीटर तैयार होता है। उन्होंने कहा, "खर्च घटेगा और प्रदूषण भी घटेगा।"

 

Created On :   10 Dec 2017 11:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story