जियो का शानदार ऑफर,सिर्फ 149 रूपए में सालभर मिलेगा इंटरनेट

jeo great offer only 149 rupees in a year
जियो का शानदार ऑफर,सिर्फ 149 रूपए में सालभर मिलेगा इंटरनेट
जियो का शानदार ऑफर,सिर्फ 149 रूपए में सालभर मिलेगा इंटरनेट

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. अपनी फ्री सर्विसेज से टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने जियो टेलीकॉम कंपनी ने अब एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को सिर्फ 149 रुपए में सालभर के लिए इंटरनेट मिलेगा। हालांकि ये ऑफर सिर्फ जियोफाई यूजर के लिए ही रहेगा। 

कैसे उठाएं फायदा
जियो के इस नए ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पास जियोफाई राउटर होना जरूरी है। यदि आपके पास जियोफाई नहीं है, तो आप इसे 1,999 रूपए में खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको एक जियो सिम लेना है, जिसके बाद 99 रूपए का रिचार्ज कराके प्राइम मेंबर बनना होगा। इसके बाद आप जियोफाई के लिए लांच किए गए  इन ऑफर्स का फायदा ले सकते हैं।
 
क्या हैं प्लान्स 
कंपनी की तरफ से पेश किए गए नए ऑफर्स के तहत 149 रुपए, 309 रूपए और 509 रूपए के प्लान्स पेश किए गए हैं। 149 रूपए के प्लान में आपको 24 जीबी डाटा मिलेगा, जो पूरे एक साल यानी 12 महीनों के लिए वैलिड होगा। इस प्लान में आप हर महीने 2 जीबी डाटा यूज कर सकते हैं।
 
309 रूपए के प्लान में आपको 168 जीबी डाटा 6 महीने की वैलिडीटी के साथ मिलेगा। जिसमें रोज 1 जीबी डाटा यूज करने के लिमिट रहेगी। वहीं, 509 रूपए के प्लान में आप रोज 2 जीबी डाटा यूज कर सकते हैं, जिसकी वैलिडिटी 6 महीनों तक रहेगी। 

 

Created On :   9 July 2017 1:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story