एयर इंडिया के खरीदारों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये 2 एयरलाइंस

Jet and SpiceJet may bid for Air India
एयर इंडिया के खरीदारों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये 2 एयरलाइंस
एयर इंडिया के खरीदारों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये 2 एयरलाइंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया पिछले कई महीनों से घाटे की मार झेल रही है। जिसके बाद बहुत सी एयरलाइनों ने इसे खरीदने के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया है। पहले टाटा ग्रुप ने आगे आके एयरलाइन को खरीदने की बात कहीं थी। अब इस एयरलाइन को खरीदने की रेस में जेट एयरवेज और स्पाइसजेट भी शामिल हो गए हैं। विमानन मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया को खरीदने वाली कंपनी बड़ी प्लेयर बनकर सामने आएगी। ऐसे में एविएशन सेक्टर का गेम पूरी तरह से बदल जाएगा। एयर इंडिया को खरीदने से केवल घरेलू मार्केट ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी अपनी धमक बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मार्केट शेयर के मामले में आगे एयर इंडिया


एयरइंडिया का घरेलू मार्केट में 14% और इंटरनेशनल मार्केट में 17 से18% मार्केट शेयर है। एयर इंडिया को खरीदने से बोली लगाने वाली एयरलाइन को बड़ा फायदा मिलेगा। सूत्रों की मानें तो जेट एयरवेज और स्पाइस जेट के पास एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। 

स्पाइसजेट और जेट एयरवेज का ये है कहना 


एयर इंडिया को खरीदने की खबर को लेकर स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन ने कहा स्पाइसजेट ऐसी डील के लिए काफी छोटी एयरलाइंस हैं। वहीं जेट एयरवेज के एक वरिष्ठ अधिकारिक सूत्र के मुताबिक, कंपनी एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के फैसले पर फिलहाल विचार कर रही है।

टाटा ग्रुप भी है दौड़ में


पिछले महीने एक इंटरव्यू के दौरान टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने साफ किया था कि ग्रुप एयर इंडिया को खरीदने के लिए इच्छुक है और बोली लगाने के फैसले पर विचार चल रहा है। टाटा संस के चेयरमैन के मुताबिक, ग्रुप अपने एविएशन कारोबार के विस्तार को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसलिए एयर इंडिया को खरीदना उनके प्लान का हिस्सा हो सकता है। हालांकि इसके लिए संबंधित पहलुओं पर विचार चल रहा है।

Created On :   30 Nov 2017 2:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story