एयर फ्यूल के दाम में 6% की बढ़ोतरी, डेढ़ रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े LPG के दाम 

Jet fuel price hiked by 6%; LPG costlier by Rs 1.50 a cylinder
एयर फ्यूल के दाम में 6% की बढ़ोतरी, डेढ़ रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े LPG के दाम 
एयर फ्यूल के दाम में 6% की बढ़ोतरी, डेढ़ रुपए प्रति सिलेंडर बढ़े LPG के दाम 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय मूल्यों में चढ़ाव की वजह से रविवार को एयर फ्यूल (ATF) के दाम में छह फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अगस्त के बाद से जेट ईंधन की कीमतों में यह लगातार तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले एक सितंबर को ATF की कीमतों में चार फीसदी के साथ 1910 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में अब ATF की कीमत 3,025 रुपये बढ़कर 53,045 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोल आपूर्तिकर्ता कंपनी इंडियन आयल के मूल्यवृद्धि नोटीफिकेशन के अनुसार अब तक देशी बाजार में इसकी कीमत 50,020 रुपये प्रति किलोलीटर रही है।

रसोई गैस के भी बढ़ाए दाम 
सरकार द्वारा एलपीजी सिलिंडर पर मार्च तक सब्सिडी समाप्त करने के लिए इसके दामों में प्रति माह चार फीसदी बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा के क्रम में रसोई गैस (एलपीजी) के दामों में भी 1.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन आयल कारपोरेशन ने बताया कि दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला सिलेंडर रविवार के बाद से 488.68 रुपए में मिलेगा, जो कि पहले 487.18 रुपए प्रति सिलिंडर हुआ करता था। इससे पहले एक सितंबर को सिलिंडर पर सात रुपए की बढ़ोतरी की गई है। 

अब तक हुई 69. 50 रुपए की बढ़ोतरी
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 31 जुलाई को लोकसभा को सूचित किया था कि सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम हर महीने चार रुपये बढ़ाने को कहा था, जिससे अगले साल मार्च तक सारी सब्सिडी समाप्त की जा सके। एक अगस्त को प्रति सिलिंडर 2.31 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। सूत्रों ने बताया कि इस अंतर की भरपाई के लिए ही एक सितंबर को गई बढ़ोतरी में पेट्रोलियम कंपनी ने एक साथ सात रुपए की बढ़ोतरी की थी। पिछले साल जुलाई के बाद से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद से अब तक 69.50 रुपए प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की जा चुकी है। जून 2016 में सब्सिडी युक्त 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 419.18 रुपए थी।

पहले की थी दो रुपए की बढ़ोतरी, बाद में किए दूगने 
सरकार ने पहले इंडियन आयल कारपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड को घरेलू सब्सिडीयुक्त रसोई गैस पर प्रतिमाह वैट के अतिरिक्त दो रुपए प्रति 14.2 किग्रा सिलिंडर पर बढ़ाने को कहा था। बाद में सब्सिडी को जल्द खत्म करने के लिए इसको दूना कर दिया गया था। देश में साल में प्रत्येक कनेक्शन पर 14.2 किग्रा के 12 सिलिंडर दिए जाने का प्रावधान है। इसके बाद लिए गए सिलिंडर पर बाजार मूल्य पर भुगतान किए जाने की व्यवस्था की गई है।

पांच बार हो चुकी है अब तक बढ़ोतरी
गैर-सब्सिडीयुक्त एलपीजी सिलिंडर के मूल्य में भी 1.50 पैसे की मामूली बढ़त की गई है। अब यह सिलिंडर 599 रुपए प्रति सिलिंडर मिलेगा। इसकी कीमत एक सितंबर को किए गए मूल्यनिर्धारण में 73.5 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 597.50 तय की गई थी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां प्रति माह एक तारीख को पिछले माह की विदेशी विनिमय दर और कच्चे तेल के औसत मूल्य के आधार पर एलपीजी और ATF की दरें निर्धारित करती हैं। बीती 30 मई को पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा एलपीजी पर प्रति माह चार रुपए बढ़ाए जाने के आदेश के बाद से अब तक पांच बार रसोई गैस की कीमतों की बढ़ोतरी की जा चुकी है। 

देश में हैं रसोई गैस के 20.77 करोड़ उपभोक्ता
देश में इस समय 18.11 करोड़ सब्सिडी युक्त रसोई गैस कनेक्शन हैं। इनमें से तीन करोड़ से अधिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को दिए गए कनेक्शन भी शामिल हैं। इसके अलावा देश में 2.66 करोड़ गैर-सब्सिडीयुक्त गैस कनेक्शन भी हैं, जिन्हें प्राय़: होटलो और अन्य व्यावसायिक उपयोग में लाया जाता है। सरकार की योजना है कि रसोई गैस की कीमतों को बाजार मूल्य के अनुरूप रखे जाने से राज्य के खजाने पर अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा। यही वजह है कि वह घरेलू गैस पर सब्सिडी चरणबद्ध तरीके से खत्म की जा रही है।  

Created On :   1 Oct 2017 7:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story