31 मार्च को खत्म हो रही है Jio की प्राइम मेम्बरशिप, जानिए कंपनी का अगला प्लान?

Jio prime membership is ending on 31st March,Know its Next Plan?
31 मार्च को खत्म हो रही है Jio की प्राइम मेम्बरशिप, जानिए कंपनी का अगला प्लान?
31 मार्च को खत्म हो रही है Jio की प्राइम मेम्बरशिप, जानिए कंपनी का अगला प्लान?

 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस कंपनी की मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली Jio कंपनी ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को हिला दिया था और जनता की बीच अच्छी पकड़ बनाई थी। Jio लॉन्च होने के शुरुआती 6 महीने तक मुफ्त सेवाएं देने के बाद, Jio ने 99 रुपए वाला प्राइम मेम्बरशिप लॉन्च की थी। Jio प्राइम मेम्बरशिप को लेने पर कंपनी ने एक साल के लिए कम दाम में रीचार्ज और अतिरिक्त फायदे देने का ऐलान किया था, जोकि 31 मार्च को अब खत्म हो रही है। अब, सब्सक्रिप्शन की तारीख खत्म होने को है और उम्मीद की जा रही है कि जियो जल्द ही नई घोषणा कर सकती है। हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई और ना ही कंपनी ने अपनी ओर से इसे लेकर कोई गोषणा की है, लेकिन उम्मीद कि जिन्‍होंने एक साल पहले 99 रुपए में प्राइम मेम्बरशिप हासिल की थी, उनके लिए कंपनी जल्द ही कोई घोषणा कर सकती है। रिलायंस जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को एक समान टैरिफ प्‍लान वाले रेगूलर यूजर्स की तुलना में ज्यादा डाटा और जियो एप्‍स का फ्री सब्‍सक्रिप्‍शन मिलता है। इसके अलावा, उम्मीद है कि अपने नए-नए प्लान्स से चौंकाने वाली जियो ब्रैं-न्यू प्लान ही लॉन्च कर दे। जियो ने इससे पहले भी अपने ग्राहकों को कई बार सरप्राइज दिया है। 

जानें प्राइम मेम्बरशिप में कंपनी क्या कुछ ऑफर करती है: 

-10 रुपये की प्रभावी कीमत में प्रतिदिन एक साल तक मुफ्त अनलिमिटेड डेटा और वॉइस सर्विसेज

-अतिरिक्त डेटा और वैधता के साथ स्पेशल रीचार्ज

-किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त VoLTE वॉइस कॉल्स (रोमिंग पर भी)

-जियो ऐप्स के लिए मुफ्त एक्सेस

प्राइम मेम्बरशिप को शुरुआत में जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स को टिकाए रखने के लिए एक लॉयल्टी प्रोग्राम के तौर पर उस समय जारी किया था जब कंपनी ने अपनी सेवाओं के लिए पैसे वसूलने शुरू किए थे। शुरुआती दिनों में प्राइम मेम्बरशिप को कंपनी ने एक लिमिटेड पीरियड ऑफर बताया था। हालांकि, कुछ दिनों के बाद कंपनी ने ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को बनाने के लिए मेम्बरशिप को बरकरार रखा। अब, जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर नॉन-प्राइम सब्सक्राइबर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

 

jio के लिए इमेज परिणाम

 

कब हुई थी जियो की शुरूआत?

सितंबर 2016 में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेगमेंट में अपनी पारी की शुरुआत की थी। कंपनी ने पहले छह महीनों के लिए वीओएलटीई सक्षम नेटवर्क पर मुफ्त डाटा और असीमित वॉयस कॉल की पेशकश की शुरुआत की। एक औपचारिक भुगतान मॉडल की शुरुआत से पहले ही इस कदम ने 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़ा था।

रिलायंस जियो लॉन्च करते समय मुकेश अंबानी ने बताया था कि रिलायंस जियो का आइडिया उनकी बेटी इशा का था जिसे उन्होंने 2011 में दिया था। अप्रैल 2017 में अपने भुगतान किए गए मॉडल को लॉन्च करने के साथ, रिलायंस जियो ने अपनी प्राइम सदस्यता भी पेश की, जो नियमित डाटा के अतिरिक्त डाटा और कॉलिंग का लाभ देती है।

Created On :   26 March 2018 1:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story