स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने निकाली 8031 पदों पर नौकरियां

Jobs vacancy in Bank of India (SBI) , Recruitment to 8031 posts
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने निकाली 8031 पदों पर नौकरियां
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने निकाली 8031 पदों पर नौकरियां


डिजिटल डेस्क । बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आई हैं। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 8301 पदों पर नौकरियां निकाली हैं। ये वैकेंसी जूनियर एसोसि‍एट्स (कस्‍टमर सेल्‍स एंड सपोर्ट ) के पद के लिए हैं। इसमें 3788 सीटें जनरल की हैं, बाकी सीटें रि‍जर्व हैं। सबसे ज्‍यादा सीटें उत्‍तर प्रदेश में हैं। इस रिक्रूटमेंट की प्रारंभिक परीक्षा मार्च, अप्रैल में हो सकती है। वहीं मेन एग्जाम 12 मई  2018 को होगा। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आखि‍री तारीख 10 फरवरी है।  

कैसे करना है अप्लाई

सामन्य और अति पिछड़ा वर्ग आवेदकों के लिए इसमें 600 रुपए जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 100 रुपए फीस निर्धारित की गई है। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मात्र ऑनलाइन ही पेमेंट कर सकते हैं। आप अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग, मोबाइल वायलेट, कैश कार्ड यूपीआई से क्लर्क के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े-आम आदमी की जेब पर बोझ, 80 रुपए पार के हुए पेट्रोल-डीजल के दाम

इस पद के लिए भर्ती फॉर्म 19 जनवरी 2018 को निकलेंगे और इसकी अंतिम तारीख 10 फरवरी 2018 है। इस पद के लिए एग्जाम फीस 10 फरवरी को ही भरी जाएगी इसके बाद मार्च या अप्रैल में इस पद के लिए परीक्षाएं होंगी। जिसके लिए फरवरी को ही एडमिट कार्ड दे दिया जाएगा और अप्रैल के अंत में इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

कौन कर सकता है अप्लाई

कोई भी ग्रैजुएट इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है। 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा उम्र के लोग अप्लाई नहीं कर सकते। एससी, एसटी कैटेगरी वाले कैंडीडेट्स को उम्र में 5 साल की छूट है। ओबीसी को 3 साल की छूट है।  

Created On :   23 Jan 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story