- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- JSHL's profit up by 43%
दैनिक भास्कर हिंदी: जेएसएचएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा

हाईलाइट
- जेएसएचएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने वित्त वर्ष 2019-20 की चैथी तिमाही में 94 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी अधिक है।
जेएसएचएल ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को 94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जोकि बीते वित वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,030 करोड़ रुपये रही जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान जेएसएचएल की आय 2361 करोड़ रुपये थी।
जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने एक बयान में कहा, वैश्विक चुनौतियों और वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में मांग में आई नरमी के बावजूद, जेएसएचएल का प्रदर्शन स्थिर रहा। हमारे एसपीडी (स्पेशिलिटी प्रोडक्ट डिवीजन) प्रभाग ने सालाना आधार पर 13: की वृद्धि दर्ज की।
सालाना स्तर पर कंपनी का मुनाफा 320 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 से आखरी तिमाही में व्यापार प्रभावित रहा। कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 18-19 में 6.67 लाख टन से 10 फीसदी घटकर वित्त वर्ष 2019-20 में 6 लाख टन रह गई।
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी अंतर्राष्ट्रीय सेवा व्यापार मेला सितंबर में
दैनिक भास्कर हिंदी: एसएंडपी ने भारत की रेटिंग बीबीबी- पर अपरिवर्तित रखी, परिदृश्य स्थिर
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में रोजगार पोर्टल पर 13 लाख श्रमिक पंजीकृत
दैनिक भास्कर हिंदी: सत्र के अंत में आई लिवाली से 290 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला (राउंडअप)
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के कई बाजार, होंगे पैदल यात्रियों के लिए तैयार