जेएसएचएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा

JSHLs profit up by 43%
जेएसएचएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा
जेएसएचएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने वित्त वर्ष 2019-20 की चैथी तिमाही में 94 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी अधिक है।

जेएसएचएल ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को 94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जोकि बीते वित वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,030 करोड़ रुपये रही जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान जेएसएचएल की आय 2361 करोड़ रुपये थी।

जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने एक बयान में कहा, वैश्विक चुनौतियों और वित्त वर्ष 2019-20 की आखिरी तिमाही में मांग में आई नरमी के बावजूद, जेएसएचएल का प्रदर्शन स्थिर रहा। हमारे एसपीडी (स्पेशिलिटी प्रोडक्ट डिवीजन) प्रभाग ने सालाना आधार पर 13: की वृद्धि दर्ज की।

सालाना स्तर पर कंपनी का मुनाफा 320 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि कोविड-19 से आखरी तिमाही में व्यापार प्रभावित रहा। कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 18-19 में 6.67 लाख टन से 10 फीसदी घटकर वित्त वर्ष 2019-20 में 6 लाख टन रह गई।

-- आईएएनएस

Created On :   10 Jun 2020 6:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story