इंडिया की स्टार्टअप कंपनी 'जुगनू' ने की साउथ कोरिया में उतरने की तैयारी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इंडिया की स्टार्टअप कंपनी "जुगनू" अब जल्द ही साउथ कोरिया में भी उतरने जा रही है। कंपनी को "के-स्टार्टअप ग्रांड चैलेंज" के टॉप-3 में सिलेक्ट किया गया है, जिसके बाद अब जुगनू जल्द ही साउथ कोरिया में उतर सकती है। जुगनू को "टूकन" कंपनी की तरफ से सिलेक्ट किया गया है। टूकन एक तरह की App बेस्ड सर्विस है, जिसमें कंपनी यूजर्स को हर तरह की सर्विस प्रोवाइड कराती है। कोई भी कंपनी जो अपने ग्राहकों को सर्विस देती है वो टूकन का इस्तेमाल करती है।
70 इंडियन कंपनियों का हुआ था ऑडिशन
साउथ कोरियन गवर्नमेंट की तरफ से आयोजित इस चैलेंज में 70 इंडियन स्टार्टअप कंपनियों का ऑडिशन हुआ था, जिसमें जुगनू को टॉप-3 में शामिल किया गया है।
जुगनू के लिए वहां बिजनेस करना है आसान
साउथ कोरिया की गवर्नमेंट ने वहां पर लोगों को बेहतर इंटरनेट सर्विस देकर रखी है और ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। इस कारण जुगनू को वहां बिजनेस करने में आसानी होगी और कंपनी के बेहतर भविष्य की संभावनाएं भी है।
Created On :   30 July 2017 3:20 PM IST