बायो-वैक्यूम सुविधा वाले कालका शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

Kalka Shatabdi Express with bio-vacuum facility commences operations
बायो-वैक्यूम सुविधा वाले कालका शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
बायो-वैक्यूम सुविधा वाले कालका शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू
हाईलाइट
  • बायो-वैक्यूम सुविधा वाले कालका शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विमानों में इस्तेमाल होने वाली बायो-वैक्यूम तकनीक को ट्रेनों में लगाना शुरू कर दिया है। रेलवे ने इस तरह का पहला शौचालय कालका शताब्दी एक्सप्रेस में लगाया है।

उत्तर रेलवे ऐसा पहला जोनल रेलवे बन गया है, जिसने 12005 कालका-शताब्दी एक्सप्रेस के सभी डिब्बों में बायो-वैक्यूम शौचालय लगा हुआ रेक 27 जनवरी से आम यात्रियों के लिए चलाना शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट की निगरानी रेलमंत्री के डैशबोर्ड आइटम के तौर पर की जा रही है। इस परियोजना पर बेहद बारीकी से नजर रखी जा रही है।

बायो-वैक्यूम तकनीक के टॉयलेट के इस्तेमाल से एक तरफ जहां ट्रेनों के शौचालय से आने वाली दरुगध को दूर किया जा सकेगा, वहीं पानी की बचत में भी यह तकनीक काफी कारगर साबित होगी। रेक के शौचालय में यह बदलाव उत्तर रेलवे के नई दिल्ली स्थित कोच केयर सेंटर में किया गया है। रेलवे को उम्मीद है कि इस तकनीक से हर साल लाखों लीटर पानी की बचत होगी।

गौरतलब है कि सभी प्रीमियम रेलगाड़ियों के कोचों में बायो-वैक्यूम शौचालय लगाने की योजना बनाई गई है।

पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बांद्रा टर्मिनस से भुज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस रूट पर यात्रियों की मांग अधिक थी। ऐसे में इस विशेष ट्रेन के चलाए जाने से कई यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा।

-- आईएएनएस

Created On :   27 Jan 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story