कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी : मूडीज

Kovid-19 will affect Indian economy: Moodys
कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी : मूडीज
कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी : मूडीज
हाईलाइट
  • कोविड-19 से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी : मूडीज

नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी और मौजूदा लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ने जा रहा है। मूडीज इंवेस्टर सर्विस ने भी इस वित्तीय वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है।

गुरुवार को जारी ग्लोबल मार्केट आउटलुक 2020-21, में मूडीज ने कहा कि कम वृद्धि दर के साथ, आय में भारी कमी होगी, जो घरेलू मांग को और कमजोर करेगा और अगले वित्तीय वर्ष में पेस ऑफ डिमांड में कमी आएगी।

2020-21 के लिए, इसने भारत का जीडीपी अनुमान 5.8 प्रतिशत रखा है।

मूडीज के बयान के अनुसार, भारत सरकार(बीएए2 नेगेटिव) और दक्षिण अफ्रीका(बीएए3) ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। हम इन कदमों से दोनों देशाों में आर्थिक वृद्धि सुस्त होने का अनुमान लगा रहे हैं। हम 2020 के लिए भारत के वृद्धि दर का अनुमान 2.5 प्रतिशत लगा रहे हैं और अगले वर्ष के लिए यह अनुमान 5.8 प्रतिशत है।

Created On :   27 March 2020 2:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story