दीपावली में मधुबनी पेंटिंग से सजे दीयों से रोशन होंगे गांव, घर, अन्य शहरों में भी मांग

lamps decorated with Madhubani painting will be illuminated in village on Deepawali
दीपावली में मधुबनी पेंटिंग से सजे दीयों से रोशन होंगे गांव, घर, अन्य शहरों में भी मांग
हुनर का प्रदर्शन दीपावली में मधुबनी पेंटिंग से सजे दीयों से रोशन होंगे गांव, घर, अन्य शहरों में भी मांग
हाईलाइट
  • छठ पर्व को लेकर सूप पर भी मधुबनी आकृति के उकेरा जा रहा है

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। दीपों और रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर इस साल बिहार के गांव से लेकर घर तक मधुबनी पेंटिंग से सजे दीये से रोशन होंगे। मधुबनी पेंटिंग से सजे इन दीयों की मांग अन्य प्रदेशों में भी खूब हो रही है। इस कार्य से न केवल मधुबनी पेंटिंग के कलाकारों को आर्थिक लाभ हुआ है, बल्कि मधुबनी पेंटिंग घर-घर तक पहुंच भी रही है। मधुबनी पेंटिंग के कलाकार न केवल दीयों में अपनी कला उकेर रहे हैं बल्कि ये लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के अलावा थाली, प्लेट और कटोरा और ट्रे सहित अन्य वस्तुओं पर भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर जिले के पुरानी बाजार निवासी और मधुबनी पेंटिंग कलाकार इप्सा पाठक बताती हैं कि मधुबनी पेंटिंग से सजे इन दीयों की मांग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जयपुर और बेंगलुरु जैसे शहरों में भी हो रही है। उन्होंने बताया कि मधुबनी और मुजफ्फरपुर की करीब 100 से ज्यादा कलाकार बीते एक माह से दीपावली पर इन वस्तुओं के निर्माण में लगी हैं।

उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोण से शुभ माने जाने वाले कछुआ, हाथी, उल्लू, पान के पत्ते की आकृति वाले दीयों की काफी मांग है। उन्होंने बताया कि देश में रह रहे मिथिला के लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और अब यह पूरा कारोबार आनलाइन हो रहा है। विभिन्न माध्यमों से इंटरनेट द्वारा आर्डर लिया जाता है और इसके बाद कूरियर से आपूर्ति की जा रही है।

कलाकारों का कहना है कि रद्दी कागज और कार्टन को पानी में भिगोकर लुगदी बना ली जाती है और उसमें कुछ मात्रा में मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी के अलावा नीम के पेड़ की छाल, नीम की पत्ती का पानी मिला लिया जाता है इसे गूथकर मिट्टी की तरह बना लिया जाता है। उसी से दीया सहित अन्य वस्तुएं तैयार की जाती हैं जिसकी मांग लगातार बढ़ रही है।

इप्सा बताती हैं कि छठ पर्व को लेकर सूप पर भी मधुबनी आकृति के उकेरा जा रहा है। वे कहती हैं कि इसमें करीब 100 कलाकार लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी छठ के मौके पर सूप और दउरा (टोकरी) पर मधुबनी आकृति से सजाया गया था।

आईएएनएस

Created On :   2 Nov 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story