सैमसंग, लेनोवो के मोबाइल पर भारी डिस्‍काउंट

<![CDATA[Lenovo offers heavy discount on mobile phone]]>

टीम डिजिटल, नई दिल्‍ली. अगर आप मोबाइल फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्‍छी खबर है. लेनोवो कंपनी अपने के5 नोट के 4 जीबी और 32 जीबी वेरिएंट को 2,000 रुपये की छूट के साथ 10,499 रुपये में उपलब्ध करा रही है। आप अपने पुराने फोन को एक्‍सचेंज करवाकर मैक्‍सिमम 9,500 रुपये तक की छूट भी ले सकते है।


लेनोवो के6 पावर पर 1,000 रुपये की छूट है। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम का वैरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग का 64 जीबी वेरिएंट 3,000 रुपये की छूट के साथ 14,900 रुपये में बेचा जा रहा है। मोटोरोला मोटो जी5 प्लस के साथ कंपनी पुराने फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट दे रही है। सैमसंग गैलेक्‍सी J3 Pro को अब फ्लिपकार्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है। यह 7,990 रुपये में उपलब्ध है।

Created On :   30 May 2017 5:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story