फार्मा सेक्टर में लिवाली चमका बाजार, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
मुंबई, 10 अगस्त (आईएएनएस)। विदेशी संकेतों और कुछ फार्मा कंपनियों के अच्छे वित्तीय नतीजों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 142 अंकों की बढ़त के साथ 38,182 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी ने भी करीब 61 अंकों की तेजी के साथ 11,275 के करीब विराम लिया। हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में जोरदार लिवाली रही।
सेंसेक्स बीते सत्र से 141.51 अंकों यानी 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 38,182.08 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 60.65 अंकों यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 11,274.70 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 127.85 अंकों की तेजी के साथ 38,168.42 पर खुला और 38,430.69 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,073.29 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 56.20 अंकों की तेजी के साथ 11,270.25 पर खुला और 11,337.30 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,238 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक 201.83 अंकों यानी 1.42 फीसदी की तेजी के साथ 14,420.70 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 200.39 अंकों यानी 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 13,869.08 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 12 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एलटी (4.81 फीसदी), एमएंडएम (4.75 फीसदी), सनफार्मा (3.41 फीसदी), टेक महिंद्रा (2.87 फीसदी) और एनटीपीसी (2.80 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (1.26 फीसदी), एशियन पेंट (1.25 फीसदी), मारुति (1.09 फीसदी), बजाज फिनसर्व (1.03 फीसदी) और अल्ट्राटेक सीमेंट (0.88 फीसदी)शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए, जबकि दो सेक्टरों में गिरावट रही।
सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में हेल्थकेयर (4.69 फीसदी), कैपिटल गुड्स (3.30 फीसदी), रियल्टी (2.73 फीसदी), इंडस्ट्रियल्स (2.10 फीसदी) और युटिलिटीज (1.59 फीसदी) शामिल हैं।
बीएसई के जिन दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए, उनमें ऊर्जा (0.99 फीसदी) और तेल व गैस (0.13 फीसदी)शामिल हैं।
बीएसई पर कुल 3,206 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,881 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,133 गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 192 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
बाजार के जानकार बताते हैं कि रक्षा मंत्रालय द्वारा स्वेदशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने और भारतीय रक्षा उद्योग को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर लिए गए फैसले से सकारात्मक कारोबारी रुझान देखने को मिला। रक्षा मंत्रालय ने 101 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।
पीएमजे/एसजीके/आरएचए
Created On :   10 Aug 2020 9:30 PM IST