महिंद्रा लांच करेगा TUV300 और KUV100 का नया अपग्रेडेड वर्जन

Mahindra ready to launch TUV300 T10 KUV100 K8 model
महिंद्रा लांच करेगा TUV300 और KUV100 का नया अपग्रेडेड वर्जन
महिंद्रा लांच करेगा TUV300 और KUV100 का नया अपग्रेडेड वर्जन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की अग्रणी एसयूवी गाडियां बनाने वाली कम्पनी महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय TUV300 और KUV100 को अपग्रेड किया है। इन दोनों गाड़ियों के मॉडल में नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जिसमें टीयूवी300 टी10 के मॉडल में और केयूवी 100 K8 के नए मॉडल में आपको ये नए फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों मॉडल में आपको इंटीरियर के साथ लुक्स में भी भी थोड़े बदलाव मिलेंगे।

UV300 के टी10 मॉडल
अगर TUV300 के टी10 मॉडल की बात करें तो इसमें आपको नए इंटीरियर के साथ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जिसमें आपको नेविगेशन, ब्लूटूथ, यूएसबी और AUX सपोर्ट के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इसके साथ ही इस मॉडल में हेडलैम्स, फॉगलैम्प्स, ग्रे अलॉय वील्ज पर भी क्रोमिंग की गई है। इन सभी फीचर्स के साथ में इस मॉडल में नए पर्ल वाइट कलर का भी आप्शन दिया जाएगा। इसकी सीटों पर बेज़-ब्लैक फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस अपडेटेड मॉडल की कीमत में पिछले मॉडल के मुकाबले 25,000 रुपये से 50 हजार रुपये तक का अंतर हो सकता है। 

केयूवी 100 को के8 का भी नया मॉडल
वहीं महिंद्रा अपनी लोकप्रिय केयूवी 100 को के8 का भी नया मॉडल लेकर लाया है। इस गाडी में क्रोम सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी में पिछले मॉडल के मुकाबले कहीं अधिक बोल्ड फ्रंट लुक दिया गया है, ड्यूल पेंट स्कीम दी गई है। वहीं अगर इस गाडी के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन 115 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकने में सक्षम है। नए मॉडल के फॉग लैम्प्स, सहित 15 इंच अलॉय वील्ज वाली इस एसयूवी में पेट्रोल इंजन 82 पीएस को चलाने की क्षमता रखता है। 

डीजल इंजन 190 न्यूटन मीटर
इस नए मॉडल का डीजल इंजन 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। गाड़ी के दोनों इंजनों को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाए गए हैं। गाडी के डीजल इंजन मॉडल का इंजन 77 पीएस का पावर जेनरेट करता है। अपडेटेड महिंद्रा KUV100 K8 पिछले केयूवी 100 मॉडल के मुकाबले 20 हजार रुपये से अधिक कीमत की हो सकती है।

Created On :   20 Sept 2017 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story