महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में42 फीसदी घटी

Mahindra vehicle sales down 42 percent in February
महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में42 फीसदी घटी
महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में42 फीसदी घटी
हाईलाइट
  • महिंद्रा के वाहनों की बिक्री फरवरी में42 फीसदी घटी

मुंबई, 1 मार्च (आईएएनएस)। देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने रविवार को बताया कि उसके वाहनों की कुल बिक्री बीते महीने फरवरी में पिछले साल के मुकाबले 42 फीसदी घटकर 32,476 रही।

मतलब, इस साल फरवरी में एमएंडएम जहां 32,476 वाहन बेचे वहां पिछले साल फरवरी में कंपनी ने कुल 56,005 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसने 30,637 वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी महीने की बिक्री 52,915 वाहन के मुकाबले 42 फीसदी कम है।

महिंद्रा के यात्री वाहनों (युटिलिटी वाहन, कार, वैन समेत) की बिक्री इस साल फरवरी में 10,938 रही जबकि पिछले साल इसी महीने में 26,109 थी।

व्यावसायिक वाहनों की बिक्री इस साल फरवरी में जहां 15,856 रही, वहां पिछले साल इसी महीने में 21,154 थी।

Created On :   1 March 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story