मेकमाइट्रिप ने किया बुकमाइफोरेक्स का अधिग्रहण

MakeMyTrip acquires BookMyForex
मेकमाइट्रिप ने किया बुकमाइफोरेक्स का अधिग्रहण
हिस्सेदारी मेकमाइट्रिप ने किया बुकमाइफोरेक्स का अधिग्रहण
हाईलाइट
  • कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सौदा कितने में हुआ है

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म मेकमाइट्रिप की फिनटेक इकाई ट्रिपमनी ने मंगलवार को बताया कि उसने ऑनलाइन विदेशी मुद्रा विनिमय सेवा प्रदाता कंपनी बुकमाइफोरेक्स की बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है। इस अधिगग्रहण से मेकमाइट्रिप और गोइबिबो के ग्राहक भी बुकमाइफोरेक्स की सेवाओं का जल्द ही लाभ उठा पायेंगे।

कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह सौदा कितने में हुआ है। मेकमाइट्रिप के ग्रुप सीईओ एवं सहसंस्थापक राजेश मैगो ने बताया कि यह किसी पर्यटक को सभी सेवाओं को एक ही ऐप पर उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के तहत किया गया अधिग्रहण है।

बुकमाइफोरेक्स के सीईओ सुदर्शन मोटवानी ने कहा कि ट्रिपमनी ने बहुत अच्छे समय पर निवेश किया है, जब अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन शुरू हो गया है। इससे कंपनी को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

आईएएनएस

Created On :   5 April 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story