अंबाला-लुधियाना रेल खंड के बीच कई ट्रेनें निरस्त, कइयों के मार्ग बदले

Many trains canceled between Ambala-Ludhiana rail section, many changed routes
अंबाला-लुधियाना रेल खंड के बीच कई ट्रेनें निरस्त, कइयों के मार्ग बदले
अंबाला-लुधियाना रेल खंड के बीच कई ट्रेनें निरस्त, कइयों के मार्ग बदले
हाईलाइट
  • अंबाला-लुधियाना रेल खंड के बीच कई ट्रेनें निरस्त
  • कइयों के मार्ग बदले

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। अंबाला लुधियाना रेल खंड में साधुगढ़ जंक्शन और सर हिंद जंक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लाक की वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, कई ट्रेनों का परिचालन रोका गया है और कइयों के मार्ग बदले गए हैं। निरस्त की गई ट्रेनों में 64516 नांगलधाम सहारनपुर एक्सप्रेस, 74645 अंबाला जालंधर एक्सप्रेस, 645514 नांगलधाम अंबाला एक्सप्रेस हैं। ये ट्रेंने 10 जनवरी को नही चलेगी, जबकि 64513 सहारनपुर नांगलधाम एक्सप्रेस नौ जनवरी को नहीं चलेंगी। इसके अलावा 64514 नांगलधाम अंबाला एक्सप्रेस 10 जनवरी को निरस्त रहेगी।

बयान के अनुसार, 64511 सहारनपुर ऊना हिमाचल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से बाधित रहेगी। 18215 दुर्ग जम्मू तवी एक्सप्रेस, 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस सरहिंद पर नहीं रुकेगी। इसके अलावा कई और ट्रेनों का स्टापेज बदला गया है और कइयों के समय बदले गए हैं।

-- आईएएनएस

Created On :   7 Jan 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story