बजट से पहले रिकॉर्ड स्तर पर बाजार,सेंसेक्स ने लगाई 36380 अंकों की छलांग

Market at the record level before the budget, Sensex plunges by 36380 points
बजट से पहले रिकॉर्ड स्तर पर बाजार,सेंसेक्स ने लगाई 36380 अंकों की छलांग
बजट से पहले रिकॉर्ड स्तर पर बाजार,सेंसेक्स ने लगाई 36380 अंकों की छलांग


डिजिटल डेस्क,मुंबई । आज संसद में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया। बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री अरूण जेटली के सर्वे पेश किया, लेकिन उससे पहले ही भारतीय शेयर बाजार ने लंबी छलांग लगाई। मजबूत विदेशी संकेतों के चलते तेजी के साथ खुले बाजार ने सर्वेक्षण पेश होने के बाद सेंसेक्स 330 अंकों की तेजी के साथ 36380 के स्तर पर जबकि निफ्टी 82 अंक की बढ़त के साथ 11152 के स्तर पर कारोबार करने लगा। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस तेजी के बाद इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ये हफ्ता आम आदमी के साथ ही बाजार और निवेशकों के लिए भी काफी अहम है। इस हफ्ते 5 अहम फैक्टर घरेलू शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे। बाजार की तेजी में मारुति सुजुकी का शेयर 2.70 फीसद की बढ़त के साथ 9546 के स्तर पर कारोबार रहा। गौरतलब है कि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.26 फीसद और स्मॉलकैप में 0.44 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर नजर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो तमाम एशियाई बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.06 फीसद की कमजोरी के साथ 23621 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.54 फीसद की कमजोरी के साथ 3538 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.07 फीसद की कमजोरी के साथ 33142 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.05 फीसद की बढ़त के साथ 2601 के स्तर पर कारोबार कर रहे है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 26616 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.18 फीसद की बढ़त के साथ 2872 के स्तर पर और नैस्डैक 1.28 फीसद की बढ़त के साथ 7505 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें-एक-दो हफ्ते नहीं, बल्कि 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है बजट की तैयारी

1 फरवरी को आएगा आम बजट

एक फरवरी यानी गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट पेश करेंगे। इस दौरान आम आदमी के साथ ही शेयर बाजार की भी इस पर नजर बनी रहेगी। इस बजट से कृष‍ि क्षेत्र की कंपनियों को काफी उम्मीदें हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बजट में कृष‍ि के मोर्चे पर कई अहम योजनाएं हो सकती हैं। इसके चलते कृष‍ि कंपनियों के प्रति निवेशकों का रुझान बढ़ा है। ऐसे में देखना होगा कि बजट बाजार को नई ऊंचाई पर लेकर जाता है या नीचे लाता है। गुरुवार को ही मैन्युक्चरिंग सेक्टर का पीएमआई डाटा आना है। ये भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डालेगा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।

Created On :   29 Jan 2018 2:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story