घरेलू, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

Market will keep an eye on domestic, global economic data
घरेलू, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर
घरेलू, वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह भी मोटे तौर पर विदेशी संकेतों से तय होगी। खासतौर से वर्ष 2019 के आखिर में और नए साल 2020 के आगाज पर दुनिया की दो आर्थिक महाशक्तियों अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसले सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति से बाजार को दिशा मिलेगी। वहीं, इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर बाजार की नजर बनी रहेगी।

भारतीय शेयर बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में होने वाले उतार-चढ़ाव का भी असर देखने को मिल सकता है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति से कच्चे तेल के दाम को हाल के दिनों में सपोर्ट मिला है।

बजार की नजर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश के प्रति रुझान पर भी बनी रहेगी।

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को नए साल 2020 का आगाज होने जा रहा है। नए साल के आरंभ में ही ऑटो कंपनियां दिसंबर महीने की अपनी बिक्री की रिपोर्ट जारी करेंगी, जिसका बाजार पर असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले 31 दिसंबर यानी मंगलवार को देश के बुनियादी ढांचा क्षेत्र के उत्पादन के नवंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे। वहीं, नए साल के दूसरे ही दिन गुरुवार को मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई यानी परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स के दिसंबर महीने के आंकड़े जारी होंगे। इन आंकड़ों से बाजार की चाल तय होगी। इसके अलावा विदेशी आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर देखने को मिल सकता है।

चीन में दिसंबर महीने के विनिर्माण क्षेत्र के एनबीएस पीएमआई के आंकड़े मंगलवार को जारी होंगे और इसी दिन गैर विनिर्माण क्षेत्र के आंकड़े भी जारी होंगे। कैक्सिन चाइनरा जनरल मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई के दिसंबर महीने के आंकड़े गुरुवार को जारी हो सकते हैं।

वहीं, अमेरिका में मार्किट मन्युफैक्चरिंग पीएमआई के दिसंबर महीने के आंकड़े भी गुरुवार को ही आने वाले हैं। जबकि यूरोप में यूरो एरिया मार्किट मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के दिसंबर महीने के आंकड़े साल के पहले दिन एक जनवरी, 2020 यानी बुधवार को आने वाले हैं।

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई और बाद में भारी उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। हालांकि आखिरी सत्र में जबरदस्त तेजी के बावजूद प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई।

Created On :   29 Dec 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story