मारुति अर्टिगा पर 25 हजार का डिस्काउंट, छोटी कारों पर छूट घटी

Marutis small cars are expensive, offering 25,000 discounts on ARTIGA
मारुति अर्टिगा पर 25 हजार का डिस्काउंट, छोटी कारों पर छूट घटी
मारुति अर्टिगा पर 25 हजार का डिस्काउंट, छोटी कारों पर छूट घटी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. जीएसटी के लागू हो जाने के बाद मारुति सुजुकी ने एक बार फिर से कारों पर दिए जा रहे डिस्काउंट में बदलाव किया है। कंपनी ने अर्टिगा के डीजल मॉडल में मिल रही छूट को 20 हजार तक बढ़ा दिया है। पहले इस पर सिर्फ 5 हजार का डिस्काउंट था, जो अब 25 हजार हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने छोटी कारों पर मिल रहे डिस्काउंट में कटौती कर दी है। इसके बाद से छोटी कारें महंगी हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का नया डिस्काउंट ऑफर 1 जुलाई से लागू हो गया है।

  • मारुति सुजुकी इंडिया ने वैगनआर, ऑल्टो 800, सेलेरियो समेत कई छोटी कारों पर मिल रहे डिस्काउंट में 10 हजार तक की कटौती कर दी है। जिसके बाद छोटी कारों की कीमतों में इजाफा हो गया है।
  • कंपनी ने अर्टिगा डीजल के मॉडल पर मिल रहे 5 हजार के डिस्काउंट को 20 हजार तक बढा दिया है। इस मॉडल को खरीदने पर आपको 25 हजार तक की छूट मिलेगी। फिलहाल इस कार की शोरूम प्राइस 6,15,826 रुपए है।

अब कितना मिलेगा डिस्काउंट

  • ऑल्टो 800 पर पहले 25 हजार का डिस्काउंट था, जिसे कंपनी 5 हजार तक कम कर दिया है। अब इसपर 20 हजार तक का डिस्काउंट मिलेगा।
  • वैगनआर में भी पहले 30 हजार का डिस्काउंट था, जिसमें कंपनी ने 10 हजार की कमी कर दी है। अब इस पर 20 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • वहीं सेलेरियो में भी मिलने वाले डिस्काउंट में 5 हजार की कटौती कर दी है, जिसके बाद इस पर 20 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

 

Created On :   5 July 2017 11:48 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story