मर्सडीज ने एसयूवी के दो नए मॉडल लांच किए

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:07 AM IST
मर्सडीज ने एसयूवी के दो नए मॉडल लांच किए
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. जर्मनी की लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सेडीज बेंज ने एसयूवी के दो लेटेस्ट वेर्जन लांच किए हैं. इसमें SUVs - Mercedes-AMG G 63 'Edition 463' और Mercedes-AMG GLS 63 शामिल है. इनकी कीमतें (एक्स शोरूम) 2.17 करोड़ व 1.58 करोड़ रुपए हैं. कंपनी इन गाड़ियों के जरिए भारत के SUV सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करने की उम्मीद कर रही है. कंपनी इस सेगमेंट के 8 प्रॉडक्ट्स के साथ में पहले से ही डील कर रही है.
कंपनी की AMG कैटिगरी बड़ी कारों में पहले से ही लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. मर्सेडीज बेंज इंडिया के एमडी व सीईओ रोलेंड फॉल्जर ने बताया, 'आज इस लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट में हम मजबूत हुए हैं। नई G 63 5.5 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार महज 5.4 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 210 kmph है।' इसमें ऑफ-रोड रिडक्शन गियर, ई-ट्रैक्शन सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो ऑफरोड ड्राइविंग का अनुभव कई गुना बेहतर कर देंगे.
Created On :   14 Jun 2017 5:56 PM IST
Next Story